comscore

Infinix Note 30 सीरीज जल्द भारत में होगा लॉन्च, 7GB RAM के साथ मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स!

Infinix Note 30 स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। यूजर्स को फोन में 7GB RAM मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसके प्रो मॉडल में 108MP का कैमरा दिया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 12, 2023, 05:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Infinix Note 30 जल्द भारत में दस्तक दे सकता है।
  • यूजर्स को स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है।
  • नोट 30 के प्रो मॉडल में 108MP का कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

इनफिनिक्स की अपकमिंग Infinix Note 30 स्मार्टफोन सीरीज पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज से जुड़ी अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है, जिससे अपकमिंग लाइनअप में आने वाले डिवाइस और उनकी लॉन्चिंग का पता चला है। साथ ही, नोट 30 सीरीज के फोन्स की कीमत की जानकारी भी मिली है। news और पढें: Infinix HOT 60i 5G की पहली सेल आज, 9 हजार से कम में घर लाएं 6000mAh बैटरी वाला फोन

Infinix Note 30 इस महीने हो सकता है लॉन्च

Passionategeekz की रिपोर्ट के मुताबिक, नोट 30 सीरीज के तहत Infinix Note 30 स्मार्टफोन को भारत में इस महीने की 20 तारीख को लॉन्च किया जाएगा और इसकी सेल शॉपिंग साइट Flipkart से की जाएगी। वहीं, डिवाइस की कीमत 25 हजार से कम रखी जाने की संभावना है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यूजर्स को अपकमिंग मोबाइल में 4G कनेक्टिविटी के साथ 7GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। news और पढें: Infinix XBOOK B15 लैपटॉप दमदार फीचर्स के साथ भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 31,000 से कम

अगामी हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में नोट 30 के 5G वेरिएंट की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। news और पढें: Infinix Hot 60i 5G: 10,000 से कम में आया AI फीचर्स वाला धाकड़ स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

Infinix Note 30 Pro की डिटेल

रिपोर्ट में बताया गया है कि इनफिनिक्स नोट 30 सीरीज के टॉप मॉडल यानी Infinix Note 30 Pro की कई इमेज सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि फोन ब्लू और गोल्ड कलर में अवेलेबल है और इसमें कलर-चेंजिंग बैक-पैनल मिलेगा। इसके रियर पैनल पर रेक्टेंगुलर शेप का कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरा लेंस हैं।

मिल सकते हैं ये फीचर

यूजर्स को इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Helio G99 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।

साथ ही, फोन में 108MP का कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, इस डिवाइस को जल्द लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 30 हजार के आसपास रखी जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इनफिनिक्स नोट 30 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

Infinix Hot 30

इनफिनिक्स ने हॉट 30 स्मार्टफोन को मार्च में पेश किया था। यह डिवाइस Android 13 पर काम करता है। इसमें 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। पावर के लिए मोबाइल में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत बजट सेगमेंट में रखी जा सकती है।