
इनफिनिक्स की अपकमिंग Infinix Note 30 स्मार्टफोन सीरीज पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस सीरीज से जुड़ी अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है, जिससे अपकमिंग लाइनअप में आने वाले डिवाइस और उनकी लॉन्चिंग का पता चला है। साथ ही, नोट 30 सीरीज के फोन्स की कीमत की जानकारी भी मिली है।
Passionategeekz की रिपोर्ट के मुताबिक, नोट 30 सीरीज के तहत Infinix Note 30 स्मार्टफोन को भारत में इस महीने की 20 तारीख को लॉन्च किया जाएगा और इसकी सेल शॉपिंग साइट Flipkart से की जाएगी। वहीं, डिवाइस की कीमत 25 हजार से कम रखी जाने की संभावना है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यूजर्स को अपकमिंग मोबाइल में 4G कनेक्टिविटी के साथ 7GB RAM और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है।
अगामी हैंडसेट में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में नोट 30 के 5G वेरिएंट की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि इनफिनिक्स नोट 30 सीरीज के टॉप मॉडल यानी Infinix Note 30 Pro की कई इमेज सामने आई हैं। इन तस्वीरों को देखने से पता चलता है कि फोन ब्लू और गोल्ड कलर में अवेलेबल है और इसमें कलर-चेंजिंग बैक-पैनल मिलेगा। इसके रियर पैनल पर रेक्टेंगुलर शेप का कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें तीन कैमरा लेंस हैं।
यूजर्स को इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Helio G99 चिपसेट, 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है।
साथ ही, फोन में 108MP का कैमरा और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है। वहीं, इस डिवाइस को जल्द लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 30 हजार के आसपास रखी जाने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इनफिनिक्स नोट 30 सीरीज की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
इनफिनिक्स ने हॉट 30 स्मार्टफोन को मार्च में पेश किया था। यह डिवाइस Android 13 पर काम करता है। इसमें 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। पावर के लिए मोबाइल में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन की कीमत का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसकी कीमत बजट सेगमेंट में रखी जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language