
Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च हो गया है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन को लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लिस्ट कर दिया गया था, जिससे इसके खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया था। हालांकि, अब कंपनी ने फोन के सभी फीचर्स और कीमत भी अनाउंस कर दी है।
इसे 108MP मेन कैमरे के साथ लाया गया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में कंपनी ने 16GB तक RAM का ऑप्शन दिया है। Infinix के इस नए 5G फोन में 15 5G Bands के साथ कई दमदार फीचर्स मिल रहे हैं। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें।
Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसे 14,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, टॉप मॉडल 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आया है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। हालांकि, Axis बैंक के कार्ड पर 1000 रुपये तक की छूट है।
इसकी सेल Flipkart पर 22 जून, 2023 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। फोन तीन कलर ऑप्शन में Interstellar Blue, Magic Black और Sunset Gold में आया है।
Time to live life in the fast lane with the #InfinixNote305G, thanks to India’s first MediaTek Dimensity 6080 Processor, a smooth 120Hz Display, up to 16GB* RAM, and 256 Storage! Sale starts 22nd June, 12PM, only on Flipkart.#ChangeTheGame pic.twitter.com/6oEqkV6oi7
— Infinix India (@InfinixIndia) June 14, 2023
Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। फोन आई-केयर मोड मिलता है। यह Android 13 पर बेस्ड XOS 13 पर रन करता है।
कंपनी के इस नए स्मार्टफोन में 108MP का मेन कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में 8GB वर्चुअल RAM का ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में 256GB तक स्टोरेज मिलता है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा, रियर पर 2MP का दूसरा सेंसर और एक AI लेंस लगा हुआ है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें प्रो मोड, अल्ट्रा क्लियर डेलाइट फोटोग्राफी, सुपर नाइट मोड और वीडियो पोट्रेट मोड मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा, यह हैंडसेट MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है। डिवाइस में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें JBL and Hi-Res के साथ डुअल स्पीकर आते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language