Infinix अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह फोन Infinix Note 30 सीरीज का हिस्सा होगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। इस फोन का नाम Infinix Note 30 5G होगा। दरअसल, टिप्स्टर पारस गुगलानी ने इस अपकमिंग हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इन फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। आइए जानते हैं इन स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Infinix Note 30 5G को लेकर सामने आई जानकारी में इस हैंडसेट का भी डिजाइन सामने आया है। डिजाइन देखने से पता लता है कि इसमें फ्लैट डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें बैक पैनल पर डुअल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। इसके साथ एक LED Flash लाइट दी जाएगी।
Infinix Note 30 5G के स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 30 5G में 6.78 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। इसमें अभी डिस्प्ले के टाइप का जिक्र नहीं किया गया है। इस फोन में LCD स्क्रीन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इनफिनिक्स के इस मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 6080 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 8 GB RAM और 256 GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इस हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 33W का फास्ट चार्जर देखने को मिलेगा।
Infinix Note 30 5G का संभावित कैमरा सेटअप
Infinix Note 30 5G के इस मोबाइल में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 108MP का होगा। इसमें 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा AI camera मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-megapixel का कैमरा मिलेगा, जिसके लिए पंच होल डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है, जो टिप्स्टर द्वारा शेयर फोटो में भी देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन को कंफर्म नहीं किया है और न ही कंपनी ने इन स्पेसिफिकेशन की पुष्टि की है।