
Infinix जल्द ही Hot 30 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है। चीनी कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 4G वेरिएंट इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। यह फोन 50MP कैमरा, हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर के साथ बजट रेंज में आता है। इस स्मार्टफोन के 5G वेरिएंट को कंपनी अगले सप्ताह भारत में पेश कर सकती है। इसे हाल ही में थाइलैंड में पेश किया गया है। इस फोन के बारे में पहले भी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुके हैं।
Infinix Hot 30 5G के रेंडर्स हाल ही में सामने आए हैं, जिनमें फोन के फ्रंट और बैक पैनल की डिजाइन का पता चला है। GSMArena ने इस अपकमिंग फोन के रेंडर्स लीक किए थे। इस फोन में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले पैनल मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट लीक हुई है, जिसके मुताबिक यह फोन 14 जुलाई को पेश किया जा सकता है।
कंपनी की तरफ से फिलहाल इस स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस फोन को Aurora Blue और Knight Black कलर में लाया जा सकता है। इसके अलावा इस फोन का एक Faux लेदर मॉडल भी पेश किया जा सकता है, जो Miami Orange कलर में आएगा।
Infinix Hot 30 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 580 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस वाला डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही, यह फोन IP53 रेटेड होगा और बजट प्राइस में आ सकता है। Infinix Hot 30 5G की भारत में कीमत 10,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये के बीच हो सकती है।
इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ रेजलूशन वाला डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा दिया गया है और एक AI कैमरा मिलता है। सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा। इनफिनिक्स का यह फोन MediaTek Helio G88 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन 5000mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। यह Android 13 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language