29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Honor का नया स्मार्टफोन जल्द भारत में देगा दस्तक, CEO ने किया कंफर्म

Honor का नया स्मार्टफोन भारत आने वाला है। यह डिवाइस Honor X9b हो सकता है। इस फोन में 108MP कैमरे से लेकर OLED डिस्प्ले तक मिल सकता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Jan 12, 2024, 02:01 PM IST

Honor X9b

Story Highlights

  • Honor का नया फोन आने वाला है।
  • यह डिवाइस Honor X9b भी हो सकता है।
  • इसे कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने टीज किया है।

Honor ने पिछले साल भारत में Honor 90 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब स्मार्टफोन ब्रांड भारतीय बाजार में नया डिवाइस उतारने की तैयारी कर रहा है। इस ही बीच कंपनी के सीईओ माधव सेठ (Madhav Seth) ने एक टीजर जारी किया है, जिसमें अपकमिंग फोन को देखा जा सकता है। इसे Honor X9b माना जा रहा है, जिसे कुछ हफ्ते पहले चीन में लॉन्च किया गया था।

ऐसे होंगे फोन के फीचर्स

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि हॉनर एक्स9बी को इंडियन मार्केट में पेश किया जा सकता है। अगर यह खबर सच होती है, तो यूजर्स को डिवाइस में 6.78 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और रेजलूशन 1.5K है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर और Adreno 710 जीपीयू दिया गया है। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है।

स्मार्टफोन में सर्कुलर मॉड्यूल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें मेन लेंस 108MP का है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी, ओएस और कनेक्टिविटी

Honor X9b फोन Android 13 बेस्ड Magic UI 7.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 5800mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है, जिसे 35W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। सुरक्षा के लिहाज से मोबाइल फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

TRENDING NOW

अपकमिंग फोन की कीमत

हॉनर एक्स9बी मिड-रेंज स्मार्टफोन है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि भारत में इस डिवाइस की कीमत 10 हजार से 15 हजार रुपये के बीच रखी जा सकती है। इस डिवाइस को कई कलर ऑप्शन में उतारा जा सकता है। इसका मुकाबला Xiaomi, Vivo और Oppo जैसे ब्रांड्स से होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर्स को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Tags

Honor

Select Language