
Honor X9B भारत में लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्टफोन को हाल ही में कंपनी के सीईओ माधव सेठ द्वारा टीज किया गया था। अब अपकमिंग डिवाइस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) पर देखा गया है, जहां से इसके कुछ फीचर्स का पता चला है। इसके साथ ही फोन की लॉन्च डेट का भी पता चला है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं विस्तार से…
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, Honor X9B फोन अमेजन इंडिया पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग स्मार्टफोन शानदार ऑफर के साथ उपलब्ध होगा। फोन खरीदने पर ग्राहकों को 12 महीने के लिए फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट के साथ मुफ्त में Earbuds X5E मिलेंगे। इसके अलावा, फोन की बैटरी पर 24 महीने की वारंटी दी जाएगी।
अमेजन इंडिया की लिस्टिंग की मानें, तो Honor X9B को केवल एक ही कलर में पेश किया जाएगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 13 (Android 13) बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा, फोन से जुड़े अन्य फीचर्स की कोई जानकारी नहीं मिली है।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स में बताया गया कि हॉनर के अपकमिंग मोबाइल फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन में Adreno 710 GPU के साथ क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलेगा।
फोटो क्लिक करने के लिए हॉनर एक्स9बी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 108MP का मेन सेंसर, 5MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद होगा, जबकि सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।
हॉनर के अपकमिंग स्मार्टफोन में 5800mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 35W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इस फोन डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलेंगे।
स्मार्टफोन कंपनी हॉनर ने अभी तक Honor X9B की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है, लेकिन लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को 8 से 9 फरवरी के बीच पेश किया जा सकता है। इसकी कीमत 25 से 30 हजार रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language