comscore

Honor Tech की इंडिया में हो रही वापसी, जानें क्या है खास तैयारी

Honor Tech ब्रांड का ऐलान हो चुका है। कंपनी अगले महीने सितंबर में इस नए ब्रांड के तहत भारत में पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 21, 2023, 07:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Honor Tech भारत में अगले महीने लॉन्च कर सकता है नया फोन
  • माधव सेठ ने #AskMadhav 2.0 का किया ऐलान
  • Honor 90 हो सकता है लॉन्च
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor Tech ब्रांड का ऐलान भारत में हो चुका है। इस ब्रांड के तहत कंपनी Honor ब्रांडेड स्मार्टफोन्स को फिर से भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस ब्रांड के तहत प्रोडक्ट लॉन्च से पहले प्रोडक्ट्स को टीज करना शुरू कर दिया है। बता दें, हॉनर ब्रांड ने साल 2014 में भारतीय मार्केट में एंट्री की थी। यह ब्रांड भारत में किफायती स्मार्टफोन के लिए जाना जाता था। हालांकि, साल 2020 में इस कंपनी ने भारत में अपना कारोबार बंद कर दिया था। 3 साल बाद अब एक बार फिर कंपनी भारत में वापसी की तैयारी कर रही है। आइए जानते हैं Honor Tech ब्रांड के बारे में सभी डिटेल्स। news और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा

Honor Tech ब्रांड भारतीय मार्केट में अपने स्मार्टफोन लेकर आने वाला है। कंपनी ने इसका ट्विटर हैंडल भी लाइव कर दिया है, जिस पर नए ब्रांड अनाउंसमेंट्स से जुड़े टीजर्स शेयर किए जा रहे हैं। इसके अलावा, इस हैंडल पर Realme के पूर्व सीईओ माधव सेठ से जुड़े पोस्ट भी शेयर किए जा रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में हॉनर ब्रांड का कार्यभार माधव सेठ संभाल सकते हैं। news और पढें: 10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

माधव सेठ ने #AskMadhav 2.0 का किया ऐलान

माधव सेठ ने आज लेटेस्ट Tweet के जरिए अपने पॉपुलर #AskMadhav 2.0 यूट्यूब सीरीज का भी ऐलान किया है। इस नए सीजन का पहला एपिसोड 23 अगस्त 2023 को रिलीज किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, यह माधव सेठ की पॉपुलर सीरीज है, जिसमें वह फैन्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस एपिसोड के दौरान माधव सेठ हॉनर वेंचर और इसके इंडिया लॉन्च से जुड़े सवालों के जवाब देंगे।

सितंबर में लॉन्च होगा फोन

लीक्स में कहा जा रहा है कि हॉनर कंपनी टेक ब्रांड के तहत भारत में लॉन्च होने वाला पहला फोन Honor 90 होगा, जिसे अगले महीने यानी सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन से जुड़ी काफी जानकारी सामने आ चुकी है। यह फोन भारत में 45 हजार रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

Honor 90 के फीचर्स

फीचर्स की बात करें, तो Honor 90 फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही लॉन्च हो चुका है। इस फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी बैक कैमरा मिल सकता है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5000mAh की होगी, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।