comscore

Honor Magic फोल्डेबल फोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, Vivo को मिलेगी कड़ी टक्कर!

Honor Magic फोल्डेबल फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा। यह जानकारी खुद HTech के सीईओ माधव सेठ ने दी है। Honor के फोल्डेबल फोन से मिलेगी Vivo को कड़ी टक्कर।

Published By: Manisha | Published: May 21, 2024, 06:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Honor जल्द भारत में लॉन्च करेगा नया फोल्डेबल फोन
  • Honor Magic फोल्डेबल दे सकता है दस्तक
  • HTech के सीईओ माधव सेठ ने दिए संकेत
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Honor कंपनी जल्द ही भारत में अपना फोल्डेबल फोन लेकर आने वाली है। यह संकेत खुद HTech के सीईओ माधव सेठ ने दिए हैं। Honor ने Magic V2 फोल्डेबल स्मार्टफोन को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। वहीं, अब अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। बता दें, Honor Magic लाइनअप की बात करें तो इसमें Honor Magic V2 और Honor Magic V2 RSR मॉडल्स शामिल हैं। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Madhav Sheth ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट पर माधव ने वीवो पर तंज कसते हुए लिखा है, “Confidence or Naiveté? (आत्मविश्वास या फिर भोलापन?) Honor Magic सीरीज़ असल में भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों से कहीं बेहतर होगी।” news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील


इस पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी भारतीय मार्केट में Vivo X Fold3 को टक्कर देने के लिए अपना नया Honor फोल्डेबल फोन लेकर आने वाली है। यह Honor Magic लाइनअप का फोन हो सकता है।

Honor Magic V2 के स्पेसिफिकेशन

Honor Magic V2 के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 6.43 इंच का OLED कवर डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इनर डिस्प्ले 7.92 इंच OLED का है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको 16GB RAM और 1TB स्टोरेज मिलेगी।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 50MP का अल्ट्रा-वाइस सेंसर और 20MP का टेलीफोटो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo X Fold3 Pro

Vivo X Fold 3 Pro के भारत लॉन्च को हाल ही में कंफर्म किया गया है। इस फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। फिलहाल कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म नहीं की है। ज्यादा जानकारी के लिए यहां करें क्लिक।