Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 20, 2025, 11:54 AM (IST)
Honor 400 Series की लॉन्चिंग की खबरें आ रही हैं। इस सीरीज में कंपनी Honor 400 Lite भी लॉन्च कर सकती है। इस हैंडसेट को हाल ही में Google Play Console पर स्पॉट किया गया है। अभी तक कंपनी ने सीरीज की लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग से फोन के जल्द लॉन्चिंग की उम्मीद की जा रही है। लिस्टिंग में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है। बता दें कि कंपनी ने Honor 300 Series में लाइट मॉडल लॉन्च नहीं किया था। कंपनी अप्रैल, 2024 में फदलदी 200 Lite लॉन्च करने के बाद अब Honor 400 Lite पेश करने की तैयारी में है। आइये, फोन के फीचर्स जानते हैं। और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा
Google Play Console पर Honor 400 Lite को ABR-NX1 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। ABR-NX1 मॉडल नंबर से यह कन्फर्म हो रहा है कि स्मार्टफोन को MediaTek Dimensity 7025 चिपसेट के साथ लाया जाएगा, जिसमें 2.2GHz पर दो Cortex-A78 कोर और 2GHz पर रन करने वाले six Cortex-A55 वाला CPU मिलेगा। और पढें: 10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत
गूगल प्ले कंसोल पर फोन के 8GB RAM वाले वेरिएंट को लिस्ट किया गया है। उम्मीद है कि Honor 400 Lite स्मार्टफोन 12GB RAM वेरिएंट में भी आएगा। इसके अलावा लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा।
इतना ही नहीं, लिस्टिंग में फोन के रेंडर्स भी दिए गए हैं। रेंडर्स में फोन का डिजाइन लगभग Honor 200 Lite जैसा ही लग रहा है। इसके अलावा लिस्टिंग में अभी स्मार्टफोन की अन्य डिटेल अभी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी जल्द Honor 400 Series की लॉन्च डेट जल्द अनाउंस कर सकती है। अभी इसके लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।