comscore

HONOR 200 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म, जानें फीचर्स

HONOR 200 सीरीज की इंडिया लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस सीरीज को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया था, जिसमें HONOR 200 और HONOR 200 Pro मॉडल्स शामिल हैं। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 28, 2024, 01:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • HONOR 200 सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च
  • सीरीज में शामिल हो सकते हैं दो फोन
  • ये फोन चीन में दे चुके हैं दस्तक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HONOR 200 सीरीज की भारत लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। इस सीरीज को हाल ही में कंपनी ने चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज में HONOR 200 और HONOR 200 Pro मॉडल्स शामिल हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस सीरीज के फोन 6.7 इंच FHD+ डिस्प्ले के साथ आए हैं। HONOR 200 में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा

HTech के Joint Managing Director CP Khandelwal ने अपने X (Twitter) हैंडल पर एक टीजर वीडियो शेयर किया है। इस टीजर वीडयो में जानकारी दी गई है कि HONOR 200 सीरीज जल्द ही भारत में लॉन्च की जाएगी। टीजर वीडियो की बात करें, तो फोन लॉन्च से पहले जानकारी दी गई है कि इस सीरीज के डिवाइस ऑन-डिवाइस AI फीचर्स से लैस होंगे। इनमें Copilot, GPT, Gemini, Lamma, Imagen-2 और Dall-E का सपोर्ट शामिल होगा। news और पढें: 10 दिन चलने वाली स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत

HONOR 200 सीरीज के फीचर्स

जैसे कि हमने बताया कंपनी ने हाल ही में HONOR 200 सीरीज को चीन में लॉन्च किया था। इस सीरीज में कंपनी ने दो फोन HONOR 200 और HONOR 200 Pro लॉन्च किए हैं। दोनों ही फोन में काफी हद तक एक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनमें 6.7 इंच का कर्व्ड Full HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 4000 nits की ब्राइटनेस मिलती है।

अंतर प्रोसेसर में देखा जा सकता है। HONOR 200 फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 से लैस है। HONOR 200 Pro में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। दोनों ही फोन 12GB RAM व 16GB RAM से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony IMX906 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसमें OIS सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 20MP का Sony IMX856 पोट्रेट लेंस दिया गया है। वहीं, एक 12MP का अल्ट्रा-वाइस कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ 66W का वायरलेस चार्जिंग पोर्ट मिलता है।