
HONOR 200 Lite भारत में एंट्री के लिए तैयार है। कंपनी ने कुछ समय पहले Honor 200 लॉन्च किया था। अब इस सीरीज का नया हैंडसेट Honor 200 Lite लाया जा रहा है। कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। साथ ही, स्मार्टफोन फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। इससे फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है। फोन की लॉन्च डेट और सभी फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।
Honor 200 Lite 5G India launch date
Honor 200 Lite 5G स्मार्टफोन 19 सितंबर, 2024 को दोपहर ल12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फोन की बिक्री Amazon के जरिए की जाएगी। फोन तीन कलर ऑप्शन Starry Blue, Cyan Lake और Midnight Black में लाया जाएगा। इसका वजन 166 ग्राम है। फोन 6.78mm मोटा है।
The Future Looks Good and Lite with the launch of the HONOR 200 Lite on 19th September at 12pm.
Get ready for something amazing!#PortraitPerfection #HONOR200Lite pic.twitter.com/rAHHR9MZ2X— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) September 13, 2024
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन
अमेजन पेज ने फोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर दिया गया है। हैंडसेट के बैक साइड में 108MP का मेन कैमरा, एक डेप्थ कैमरा और एक मेक्रो लेंस लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। Honor का यह स्मार्टफोन MagicOS 8.0 AI पर रन करेगा।
स्मार्टफोन के अन्य स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं। आने वाले समय में लीक रिपोर्ट्स के जरिए अन्य जानकारियां मिल सकती हैं। स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च वाले दिन ही रिवील होगी।
Honor 200 की बात करें तो इस फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 5200mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन 6.7 इंच के कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language