20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

HMD Vibe2 के फीचर्स आए सामने, कीमत भी हुई लीक, इस साल देगा दस्तक!

HMD Vibe2 लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस डिवाइस के स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। इसकी संभावित लॉन्चिंग का भी पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 20, 2025, 01:12 PM IST

HMD Fusion

HMD Global अपने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के लाइनअप को रिफ्रेश कर HMD Vibe2 को जोड़ने की तैयारी में लगी है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इनसे फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। साथ ही, लॉन्च से संबंधित डिटेल भी मिली है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मोबाइल फोन की लॉन्चिंग, फीचर या फिर कीमत साझा नहीं की है।

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, HMD Vibe2 को इस साल Unisoc T606 4जी प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इस डिवाइस में 6.75 इंच का LCD डिस्प्ले मिल सकता है। फोटो के लिए अपकमिंग फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08MP का Auxiliary सेंसर दिया जा सकता है। इसमें 5MP का सेल्फी कैमरा भी मिल सकता है।

अन्य स्पेक्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन को IP52 की रेटिंग मिल सकता है। इसका मतलब है कि यह डिवाइस पानी में भीगने के बाद भी खराब नहीं होगा और धूल को भी आसानी से झेल लेगा। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, 3.5एमएम हेडफोन जैक व ब्लूटूथ जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।

कितनी होगी फोन की कीमत

रिपोर्ट में बताया गया कि HMD Vibe2 की कीमत 288 AUD यानी करीब 16,154 रुपये के आसपास रखी जा सकती है। यदि यह फोन इस प्राइस रेंज में लॉन्च होता है, तो इसको इस सेगमेंट में Realme, OPPO और Samsung जैसी कंपनियों के फोन्स से जोरदार टक्कर मिलेगी।

TRENDING NOW

कब होगा लॉन्च

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि एचएमडी ग्लोबल ने अभी तक वाइब 2 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से जुड़ा कोई संकेत नहीं दी है, लेकिन लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसे सिंतबर के मध्य में पेश किया जा सकता है। यह ग्राहकों के लिए शानदार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language