comscore

HMD Pulse स्मार्टफोन के रेंडर्स लीक, इन फीचर्स के साथ जल्द लेगा भारत में एंट्री

HMD Pulse स्मार्टफोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। रेंडर्स में फोन का डिजाइन आ गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 17, 2024, 12:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • HMD Pulse स्मार्टफोन के रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। इस स्मार्टफोन को कई दमदार फीचर्स के साथ लाया जाएगा। रेंडर्स में फोन का डिजाइन आ गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

HMD Global जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपनी वेबसाइट को नए ग्राफिक्स के साथ टीज किया था। साथ ही, मॉडल के पहले बैच का डिजाइन भी टीज किया है। अब लेटेस्ट रिपोर्ट में HMD Pulse Pro के hi-res के रेंडर्स और सभी स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। स्मार्टफोन में कई धमाल फीचर्स देखने को मिलेगा। आइये, स्मार्टफोन के सभी डिटेल के बारे में जानते हैं। news और पढें: HMD Pulse 2 Pro फोन का डिजाइन हुई लीक, स्पेसिफिकेशन भी आए सामने!

HMD Pulse Renders

Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, OnLeaks ने HMD Pulse के स्टैंडर्ड हाई रेजलूशन रेंडर्स लीक किए हैं। रेंडर्स में स्मार्टफोन का डिजाइन देखने को मिल रहा है। रेंडर्स के अनुसार, स्मार्टफोन के बीचों-बीच सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट फ्लैट ऐज और स्मिम बेजल्स के साथ दिखाई दे रहा है। news और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां

राइट ऐज पर आवाज बढ़ाने और कम करने के लिए पावर बटन दिया है। सिम ट्रे लेफ्ट साइड देखने को मिल रही है। बैक पैनल पर लेफ्ट साइड में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल रहा है। इसमें दो कैमरा सेंसर और फ्लैश दिया गया है। बीच में HMD लोगो दिया गया है। रैंडर्स में फोन के तीन कलर ऑप्शन पिंक, ब्लैक और ब्लू में दिखाई दिया है। news और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

स्मार्टफोन के फीचर्स

रेंडर्स के साथ-साथ स्मार्टफोन के सभी फीचर्स भी लीक हो गए हैं। HMD के इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन 13MP के रियर कैमरे से लैस होगा। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जाएगा। साथ ही, हैंडसेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस होगा। चिपसेट की डिटेल अभी सामने नहीं आई है।

डिवाइस AI कैमरा फीचर के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने अभी इसकी लॉन्चिंग डेट अनाउंस नहीं की है।

HMD Pulse Pro

इसके अलावा, कंपनी HMD Pulse Pro स्मार्टफोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन में भी 90Hz रिफ्रेश रेट और 1480X720 पिक्सल रेजलूशन वाले 6.56 इंच के IPS डिस्प्ले से लैस होगा। इस फोन में Unisoc T606 प्रोसेसर दिया जा सकता है। हैंडसेट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 50MP मेन और 2MP डेप्थ कैमरा मिलने की उम्मीद है।