Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 17, 2023, 07:50 PM (IST)
Google Pixel Fold और Google Pixel 7a को मई में आयोजित होने वाले Google I/O 2023 में पेश किया जा सकता है। गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन और Pixel 7a की कीमत लीक हुई है। इन दोनों फोन के बारे में पहले भी कई लीक रिपोर्ट्स सामने आए हैं। यही नहीं, गूगल के फोल्डेबल फोन के बारे में पिछले साल से लीक रिपोर्ट्स सामने आ रहे हैं। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल का फोल्डेबल स्मार्टफोन Samsung Galaxy Z Fold 4 और Z Flip 4 के मुकाबले कम कीमत में आएंगे। वहीं, Pixel 7a की कीमत भी 50,000 रुपये से कम होने की संभावना है। और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन की पहली झलक आई सामने, रेंडर्स हुए लीक
Google के ये डिवाइसेज साल की तीसरी तिमाही में ग्लोबल मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत के बारे में भारतीय टिप्स्टर ने जानकारी लीक की है। Google Pixel Fold की कीमत 1300 डॉलर से 1500 डॉलर (लगभग 1,07,000 रुपये से 1,23,000 रुपये) के बीच हो सकती है। गूगल के फोल्डेबल फोन की कीमत मौजूदा Samsung Galaxy Z Fold 4 की कीमत 1,60,000 रुपये से काफी कम होगी। वहीं, Pixel 7a की कीमत 450 डॉलर से लेकर 500 डॉलर (लगभग 32,000 रुपये से 40,000 रुपये) के बीच होगी। और पढें: Google Pixel Fold 2 फोन Tensor G4 चिप के साथ हो सकता है लॉन्च, फीचर्स हुए लीक
गूगल का यह हैंडसेट 6.1 इंच के FHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसका डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें Google Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही, यह LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज को सपोर्ट करेगा। और पढें: Google Pixel Fold: 4 दिन में खराब हुआ गूगल का फोल्डेबल फोन, यूजर ने बताई वजह
Google Pixel 7a के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। इसमें 64MP का Sony IMX787 प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया जाएगा। फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है। इसमें 5W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 10.8MP का कैमरा दिया जा सकता है। Pixel 7a के बारे में पहले आई रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन 6GB RAM और 128GB स्टोरेज सपोर्ट के साथ आ सकता है।