16 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Google Pixel Fold की लॉन्चिंग कंफर्म, गूगल ने रिलीज किया वीडियो टीजर

Google Pixel Fold की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है। गूगल के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन का ऑफिशियल वीडियो टीजर जारी किया गया है, जिसमें फोन की डिजाइन सामने आई है। यह देखने में सैमसंग के फोल्डेबल फोन की तरह दिख रहा है।

Published By: Harshit Harsh

Published: May 05, 2023, 08:49 AM IST | Updated: May 05, 2023, 11:04 AM IST

Pixel-Fold

Story Highlights

  • Google Pixel Fold की लॉन्चिंग कंफर्म हो गई है।
  • गूगल अपने पहले फोल्डेबल फोन को 10 मई को उतारेगा।
  • फोल्डेबल फोन के टीजर वीडियो में इसकी डिजाइन भी रिवील हुई है।

Google Pixel Fold का ऑफिशियल वीडियो टीजर जारी हुआ है। गूगल ने पहली बार अपने पहले फोल्डेबल फोन के बारे में जानकारी शेयर की है। इस फोन को 10 मई को आयोजित होने वाले Google I/O 2023 इवेंट में पेश किया जाएगा। पिछले कई महीनों से गूगल के पहले फोल्डेबल फोन के बारे में लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही थी। गूगल पिक्सल फोल्ड का लुक Samsung Galaxy Z Fold 4 की तरह दिख रहा है। फोन के बैक पैनल में Pixel 7 Series की तरह का कैमरा मॉड्यूल मिलेगा।

Made By Google के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से Pixel Fold का यह वीडियो टीजर जारी किया गया है, जिसमें फोन की लॉन्च डेट 10 मई बताई गई है। इस वीडियो में फोन की डिजाइन देखी जा सकती है।

Pixel Fold में मिलेंगे ये फीचर्स

गूगल के पहले फोल्डेबल फोन के पहले लीक हुए फीचर्स के मुताबिक, यह फोन 7.6 इंच के फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आएगा। गूगल का यह फोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आएगा। फोन के मेन स्क्रीन का आसपेक्ट रेश्यो 6.5 हो सकता है। वहीं, इसका रेजलूशन 2208 x 1840 पिक्सल होगा। इस फोन की कवर स्क्रीन यानी सेकेंडरी डिस्प्ले में भी AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 5.8 इंच का कवर डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन के दोनों डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट कर सकता है।

Google Pixel 7a की तरह ही गूगल का यह फोल्डेबल फोन कंपनी के Tensor G2 चिप के साथ आ सकता है। इस फोन के RAM और स्टोरेज की डिटेल अभी सामने नहीं आई है। यह फोन 8GB/12GB RAM और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें फास्ट वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर मिल सकता है। यह Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है।

कैसा होगा कैमरा?

Pixel Fold के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 10.8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा। फोन में दो और कैमरे दिए जाएंगे, जिसमें एक कवर स्क्रीन पर और एक मेन स्क्रीन पर होगा।

Samsung के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह ही गूगल के फोल्डेबल फोन का हिंज होगा। टीजर वीडियो में गूगल के इस फोन के हिंज को देखा जा सकता है, जिस पर गूगल की ब्रांडिंग देखने को मिलेगी। फोन का बैक पैनल Pixel 7 सीरीज के फोन की तरह दिखता है, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ LED फ्लैश लाइट दिया गया है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language