
Google Pixel 9a स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कई खबरें आ रही हैं। अभी कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन में लीक रिपोर्ट का खुलासा हो गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट में गूगल के अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत भी पता चल गई है। Google Pixel 9 Series के तहत कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो गए हैं। Google Pixel 9a Series का यह किफायती वेरिएंट होगा।
Google Pixel 9a स्मार्टफोन की कीमत US में 499 डॉलर में लॉन्च किया जाएगा। अगर भारतीय बाजार में इसकी कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को भारत में 52,999 रुपये के आसपास पेश किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। साथ ही, कीमत और स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हो गया है।
Google Pixel 9a स्मार्टफोन में 6.28 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120hz और 2700 nits होगा। फोन Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आ सकता है। फोन में गूगल की ही नई चिपसेट Tensor G4 और Titan M2 चिप मिलने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR5X RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। गूगल के इस फोन में 5100mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो यह स्मार्टफोन 48MP GN8 Quad Dual मेन कैमरा और Sony IMX712 अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है।
स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन में लाया जाएगा। हैंडसेट Obsidian, Porcelain, Iris और Peony shades कलर ऑप्शन में आता है। उम्मीद है कि गूगल जल्द इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language