comscore

Google Pixel 9 Pro Pre-Order भारत में आज से शुरू, जानें कहां से करें प्री-ऑर्डर

Google Pixel 9 Pro के लिए Pre-Order भारत में आज से शुरू हो रहे हैं। पिक्सल 9 सीरीज को अगस्त, 2024 में लॉन्च किया गया है। इसके बाकी मॉडल भारत में पहले से ही उपलब्ध हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Oct 17, 2024, 09:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Pixel 9 Pro के लिए प्री-ऑर्डर आज यानी 17 अक्टूबर, 2024 से शुरू हो गए हैं। Google Pixel 9 Series को कुछ समय पहले भारत में लॉन्च किया गया था। सीरीज के तहत चार फोन Google Pixel 9, Google Pixel 9 Pro, Google pixel 9 Pro XL, Pixel Pro Fold आए थे। हालांकि, Pixel 9 Pro के प्री-ऑर्डर भारत में शुरू नहीं हुए थे। स्मार्टफोन को कई कलर ऑप्शन और दमदार फीचर्स के साथ लाया गया है। आइये, डिटेल के लिए आगे पढ़ते हैं। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Google Pixel 9 Pro 5G Pre-Order

Google Pixel 9 Pro के लिए प्री-ऑर्डर आज यानी 17 अक्टूबर, 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएंगे। फोन को Flipkart के जरिए प्री-ऑर्डर किया जाएगा। फोन Pixel Pro XL की तरह Hazel, Porcelain, Rose Quartz और Obsidian colourways ऑप्शन में आता है। स्मार्टफोन को एक ही वेरिएंट में लाया गया है। इसकी कीमत 1,09,999 रुपये है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

स्मार्टफोन के सभी फीचर्स

फोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.3 इंच का SuperActua (LTPO) OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1,280 x 2,856, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3000 nits है। गूगल के इस फोन में इन-हाउस चिपसेट Tensor G4 मिलता है। यह Android 14 पर रन करता है। हालांकि, गूगल ने पिक्सल डिवाइस के लिए Android 15 रोल आउट करना शुरू कर दिया है।

Google Pixel 9 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 48MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 48MP का पेरीस्कोप लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 42MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन 4700mAh की बैटरी के साथ आता है। यह 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को करता है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए इसमें IP68 रेटिंग मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में USB Type-C पोर्ट, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, Google Cast आदि फीचर मिलते हैं। इसमें GPS, Dual Band GNSS, BeiDou, GLONASS, Galileo, QZSS, NavIC दिया गया है।