comscore

Google Pixel लवर्स के लिए बुरी खबर, अब नहीं खरीद सकेंगे यह सस्ता फोन

Google Pixel 6A को भारत में कंपनी की ऑफिशियल साइट से रिमूव कर दिया गया है। यह कंपनी का सबसे सस्ता पिक्सल स्मार्टफोन था। हालांकि, इस फोन को अभी भी Flipkart के जरिए खरीदा जा सकता है।

Published By: Manisha | Published: Mar 26, 2024, 07:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Google Pixel 6A की ऑफिशियल साइट से हटा
  • जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है Google Pixel 8A
  • Flipkart पर अब खरीद के लिए लिस्ट है पिक्सल 6ए
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google I/O 2024 इवेंट 14 मई से शुरू होने वाला है। इस इवेंट में कंपनी अपना नया बजट पिक्सल स्मार्टफोन Google Pixel 8A को लॉन्च कर सकती है। नए फोन लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने मौजूदा बजट पिक्सल फोन को अपनी साइट से हटा दिया है। यह फोन Google Pixel 6A है, जिसे कंपनी ने मई 2022 में लॉन्च किया था। इस फोन के बाद मार्केट में Google Pixel 7A लॉन्च किया जा चुका है। वहीं, अब जल्द ही गूगल पिक्सल 7ए का सक्सेसर मार्केट में दस्तक देने को तैयार है। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Google की ऑफिशियल साइट से Google Pixel 6A की लिस्टिंग को रिमूव कर दिया गया है। जैसे ही आप Google Pixel 6A लिखकर गूगल पर सर्च करेंगे, तो आपको गूगल पिक्सल 6ए कीवर्ड वाला लिंक दिखेगा। जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे, तो साइट आपको Google Pixel 7A पर रिडायरेक्ट कर देगी। इससे साफ होता है कि नए फोन की लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने अपने मौजूदा बजट फोन को स्मार्टफोन पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

भले ही कंपनी ने Google Pixel 6A को अपनी साइट से रिमूव कर दिया हो, लेकिन यूजर्स अब भी इस फोन को थर्ड-पार्टी ऐप के जरिए खरीद सकेंगे। यह प्लेटफॉर्म Flipkart है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन अब भी 43,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है। यह दाम फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है।

Google Pixel 6A specifications

-6.1 इंच का full HD+ OLED डिस्प्ले

-Google Tensor M2 चिप

-12.2MP का प्राइमरी कैमरा

-12MP का अल्ट्रा-वाइ सेंसर

-8MP का फ्रंट कैमरा

-4306mAh बैटरी

स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो गूगल पिक्सल 6ए फोन में 6.1 इंच का full HD+ OLED डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Google Tensor M2 चिप से लैस है, जिसके साथ आपको फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 12.2MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइ सेंसर शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 4306mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइपी-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।