Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 09, 2025, 12:56 PM (IST)
और पढें: Amazon Clearance Countdown: इन फोन पर मिल रहा 5000 तक का Discount, सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका
Best Gaming Smartphones Under 40000: अगर आपको फोन पर गेम खेलना पसंद है और अपने लिए गेमिंग स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का साबित होने वाला है। हम आपको यहां भारतीय बाजार में उपलब्ध चुनिंदा गेमिंग स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस अलग स्तर पर ले जाएंगे। इनमें आपको कूलिंग सिस्टम के साथ-साथ बड़ी बैटरी, डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग जैसे धाकड़ फीचर्स मिलेंगे। इनकी कीमत 40,000 रुपये से कम है। आइए इन डिवाइस पर डालते हैं एक नजर… और पढें: OnePlus 13R फोन 2000 रुपये हुआ सस्ता, 6000mAh बैटरी जैसे मिलेंगे धाकड़ फीचर
वनप्लस नॉर्ड 5 की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है। इस फोन में 6.83 इंच का 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i लगा है। सीमलेस गेमिंग के लिए फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर और 512GB की स्टोरेज दी गई है। इसमें 6800mAh की बैटरी मिलती है, जो 80 वॉट फास्ट चार्जिंग से लैस है।
आईक्यू निओ 10 में क्वालकॉम का पावरफुल Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर है। फोटो स्टोर करने के लिए स्मार्टफोन में 256GB की इंटरनल स्टोरेज और 12GB RAM दी गई है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले है। इसके अलावा, हैंडसेट में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 120 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है।
रियलमी जीटी 7 गेमिंग के लिए बेहतर फोन है। इस डिवाइस में 360° अल्टीमेट कूलिंग दी गई है। इसके साथ हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट, 7000mAh की जंबो बैटरी और 6.78 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला प्रोसेसर मिलता है। इसकी स्टोरेज 512 जीबी तक है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है।
वनप्लस 13आर में बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 80W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है।