
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में ढेरों ब्रांड मौजूद हैं, जिसमें Samsung, Redmi, Realme, Vivo, Oppo और Tecno जैसे नाम शामिल हैं। इन ब्रांड के अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको 15,000 रुपये से कम कीमत में आने वाले Affordable 5G Smartphone के बारे में बताने जा रहे हैं। इन्हें Flipkart, Amazon और ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद है।
MOTOROLA के इस मोबाइल Flipkart पर 14999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस कीमत में 6GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 6.55 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP + 8MP + 2MP कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया है। इसमें 5000 mAh बैटरी दी गई है। यह Qualcomm Snapdragon 695 5G चिपसेट के साथ आता है।
POCO का यह मोबाइल 6 GB RAM और 128 GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 14999 रुपये है। इसमें 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें बैक पैनल पर 50MP + 8MP कैमरा सेटअप है और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह मोबाइल 5000 mAh लीथियम ऑयन बैटरी के साथ आता है। इसमें Mediatek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया है।
Infinix का यह मोबाइल 6 GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 2TB तक का एसडी कार्ड लगाया जा सकता है। यह 6.7 इंच के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें
50MP+2MP+ AI Lens दिया है। इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा है। यह मोबाइल 5000 mAh की बैटरी और Mediatek Dimensity 810 5G चिपसेट के साथ आता है।
REDMI के इस 5G स्मार्टफोन में 6 GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह मोबाइल 6.56 इंच के Full HD+ Display के साथ आता है। इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा दिया है। इसमें 8MP Front कैमरा दिया है। यह मोबाइल 5000mAh लीथियम पॉलीमर बैटरी, Mediatek Dimensity 700 चिपसेट के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Avanish Upadhyay
Select Language