Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 19, 2024, 06:18 PM (IST)
ASUS ROG Phone 9 सीरीज ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में कंपनी ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप गेमिंग स्मार्टफोन ASUS ROG Phone 9 और ASUS ROG Phone 9 Pro को लॉन्च किया गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन यूजर्स को प्रीमियम गेमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे। फीचर्स की बात करें, तो इन स्मार्टफोन में 6.78 इंच का FHD+ का डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 165Hz तक का रिफ्रेश रेट और 2500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, ये फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5800mAh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Asus ProArt P16 लैपटॉप 16 इंच OLED डिस्प्ले के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
फीचर्स की बात करें, तो ASUS ROG Phone 9 में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में 165Hz का रिफ्रेश रेट व 2500 Nits की ब्राइटनेस दी गई है। डिस्प्ले में प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 दिया गया है। इसके अलावा, फोन Octa Core Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है, जिसमें Adreno 830 GPU दिया गया है। इस फोन में 12GB/16GB/24GB LPDDR5X RAM और 256GB/512GB/1TB (UFS 4.0) स्टोरेज मौजूद है। और पढें: 35,000 से कम में आने वाले धांसू Laptop, ऑनलाइन पढ़ाई और Work From Home के लिए एकदम बेस्ट
फोटोग्राफी के लिए ASUS ROG Phone 9 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYTIA 700 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, प्रो मॉडल में तीसरा 32MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5800mAh की है, जिसके साथ 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। ऑडियो के लिए फोन में डुअल स्पीकर, 5 मैग्नेट स्टीरियो स्पीकर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 163.8x77x8.9 mm और भार 227 ग्राम है। और पढें: Asus ROG Xbox Ally X और ROG Xbox Ally की सेल हुई लाइव, जानिए कीमत और फीचर्स
कंपनी ने ASUS ROG Phone 9 को USD 999.99 (लगभग 84,432 रुपये) दिया गया है। यह दाम फोन के 12GB + 256GB मॉडल का है। इस फोन में Storm White और Phantom Black कलर ऑप्शन मौजूद हैं।
ASUS ROG Phone 9 Pro फोन के 16GB + 512GB स्टोरेज मॉडल को USD 1199.99 (लगभग 1,01,320 रुपये) की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन में सिंगल Phantom Black कलर ऑप्शन मिलता है।