Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 06, 2023, 10:51 AM (IST)
अमेरिकन कंपनी एप्पल (Apple) ने WWDC 2023 इवेंट में अपने बहुचर्चित सॉफ्टवेयर iOS 17 को लॉन्च कर दिया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन और ऑडियो-वीडियो मैसेज जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने उन डिवाइस की लिस्ट भी जारी की है, जिन्हें आईओएस 17 का अपडेट मिलेगा। इसके अलावा, उन आईफोन्स के नाम भी रिवील किए गए हैं, जिनके लिए इस लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का अपडेट रिलीज नहीं किया जाएगा। आइए जानते हैं… और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम
ऊपर लिस्ट में बताए गए सभी आईफोन को अगले महीने से iOS 17 सॉफ्टवेयर मिलेगा। और पढें: Flipkart सेल में फिर ढेर हुई iPhone 16 Pro की कीमत, अब इतने कम में खरीदें
iOS 17 drops support for iPhone 8, iPhone 8 Plus and iPhone X pic.twitter.com/UeNpVLTirb
— Apple Hub (@theapplehub) June 5, 2023
आपको बता दें कि एप्पल ऊपर सूची में बताए गए आईफोन्स को डिस्कंन्टिन्यू कर चुका है। इन आईफोन्स की सेल भी भारत में बंद हो गई है। यही कारण है कि अब इन सभी फोन्स के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का अपडेट रिलीज नहीं किया जाएगा।
कंपनी के मुताबिक, iOS 17 सॉफ्टवेयर में पर्सनलाइज्ट कॉन्टैक्ट पोस्टर का सपोर्ट दिया गया है। अब यूजर्स को कॉल आने पर वो तस्वीर दिखाई देगी, जिसे उन्होंने उस कॉन्टैक्ट की पहचान के लिए लगाया था। इसके साथ ही सॉफ्टवेयर में लाइव वॉइसमेल फीचर दिया गया है, जो कॉलर को मैसेज छोड़ने और स्पैम कॉल की पहचान करने में सक्षम है। इसमें न्यूरल इंजन टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया है।
इस बार यूजर्स को नए iOS 17 सॉफ्टवेयर अपडेट में ऑडियो और वीडियो मैसेज फीचर मिलेगा। इसके अलावा, आईमैसेज को भी अपडेट किया गया है। इस अपडेशन के तहत यूजर आसानी से स्टिकर्स बना सकेंगे।
आईओएस 17 के अलावा कंपनी ने MacBook Air को भी पेश किया है। इस लैपटॉप की कीमत 1,34,900 रुपये रखी गई है और इसकी सेल 13 जून से शुरू होगी। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस लैपटॉप में 15.3 इंच का डिस्प्ले मिलता है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए लैपटॉप में 8 कोर CPU और 10 कोर GPU दिया गया है। साथ ही, लैपटॉप में 8GB Unified मेमोरी और 512GB SSD इंटरनल स्टोरेज मिलती है।