
Apple iPhone 15 Pro के बारे मे नई लीक रिपोर्ट सामने आई है। पिछले महीने ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि एप्पल अपने अपकमिंग iPhone 15 Series में सॉलिड स्टेट फिजिकल बटन लाने वाला है। एप्पल अपने डिवाइसेज को सुंदर और स्लीक बनने के लिए एक्सपेरिमेंट करता रहता है। हालांकि, एप्पल ने यूजर्स से मिले फीडबैक के आधार पर इस प्लान को कैंसिल कर लिया है। इस प्रोजेक्ट के कैंसिलेशन के बारे में एप्पल के एक सप्लायर Cirrus Logic ने कंफर्म किया है।
पहले एप्पल इस फीचर को अपकमिंग सीरीज में लाने वाला था। Apple ने हाल में शेयर होल्डर्स को पत्र लिखकर बताया है कि वो इस फीचर को लाने वाले थे, लेकिन प्लान के मुताबिक उसे नहीं लाया जा सकेगा। Cirrus Logic ने हालांकि यह मेंशन नहीं किया है कि यह लेटर सॉलिड स्टेट फिजिकल बटन के लिए था या नहीं, लेकिन सप्लायर ने यह हिंट दिया है कि इसे इस साल नहीं लाया जाएगा।
सॉलिड स्टेट फिजिकल बटन एक ऐसा बटन होता है जो ट्रेडिशनल बटन की तरह फिजिकली मूव नहीं हो सकता है। इसमें एक छोटा मोटर लगा होता है, जो बटन के मूवमेंट को ऑपरेट करता है। यह बटन टच स्क्रीन की तरह काम करता है, जो फोन की डिजाइन को स्लीक और मॉडर्न बनाता है। इसके अलावा ये बटन्स फिजिकल बटन्स के मुकाबले ड्यूरेबल होते हैं यानी लंबे समय तक खराब नहीं होते हैं।
एप्पल सप्लायर के मुताबिक, इस साल iPhone 15 Pro में सॉलिड स्टेट फिजिकल बटन की जगह ऐक्शन बटन मिलेगा। यह बटन रिंग या म्यूट स्विच को रिप्लेस करेगा। अपकमिंग iPhone सीरीज का यह बटन पूरी तरह से कस्टमाइजेबल होगा, जैसा Apple Watch Ultra में देखने को मिलता है।
इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 15 Series में पिछली सीरीज के मुकाबले ज्यादा RAM और बड़ी बैटरी दी जा सकती है। इसके प्रीमियम मॉडल्स में टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सीरीज डायनैमिक आइलैंड और सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आएगी। इस सीरीज के टॉप मॉडल्स iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के कैमरा सेंसर एक जैसे होंगे। दोनों ही डिवाइसेज के डिस्प्ले और बैटरी साइज में केवल अंतर देखने को मिलेगा।
अपकमिंग iPhone 15 Pro सीरीज में A17 Bionic चिपसेट मिलेगा, जबकि iPhone 15 और iPhone 15 Plus में पिछले साल आए A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा अपकमिंग iPhone 15 Series में जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, वो इसमें USB Type C पोर्ट का पहली बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मतलब है कि अपकमिंग iPhone 15 Series में फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language