comscore

iPhone SE 4 5G अगले साल मार्च में होगा लॉन्च! नई डिटेल आई सामने

Apple iPhone SE 4 5G स्मार्टफोन अगले साल मार्च में लॉन्च होने की उम्मीद है। इस आईफोन के खास फीचर्स लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Nov 20, 2024, 05:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone SE 4 5G स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन से संबंधित कई डिटेल सामने आ गई है। फोन की लॉन्चिंग डिटेल का भी खुलासा हो गया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस अपकमिंग आईफोन का डिजाइन आईफोन 14 की तरह होगा। इस स्मार्टफोन को साल 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन लीक हुई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Android से iPhone में फोटो-वीडियो कर सकेंगे AirDrop, सबसे पहले इन यूजर्स को मिला फीचर

iPhone SE 4 Launch

लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस किफायती आईफोन मार्च, 2025 में लॉन्च होगा। macRumors की रिपोर्ट के अनुसार, बार्कलेज एनालिस्ट Tom O’Malley’s के रिसर्च नोट की मानें तो सप्लायर्स की मानें तो iPhone SE 4 स्मार्टफोन 2025 की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च होगा। news और पढें: Apple's App Store Awards 2025 के फाइनलिस्ट का हुआ ऐलान, लिस्ट में ये गेम्स और ऐप शामिल

रिपोर्ट में यह भी कन्फर्म किया गया है कि iPhone SE 4 में Apple द्वारा डिजाइन किया गया 5G मॉडेम होगा। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में भी बताया गया था कि iPhone SE 4 स्मार्टफोन Apple के इन-हाउस 5G मॉडेम के साथ आने वाला पहला iPhone हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में TSMC नोड पर बेस्ड Apple स्वामित्व वाला मॉडेम होगा और इसका कोडनेम Centauri होगा। news और पढें: iPhone खो गया या चोरी हो गया? Apple देगा आपको नया, बस होंगी ये शर्ते

फोन के फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो इस अपकमिंग आईफोन में 6.06 इंच का LTPS OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में Apple A18 चिपसेट और 8GB RAM मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, स्मार्टफोन आईफोन iOS 18 पर रन कर सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 48MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।

इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 20W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन FaceID और IP86 रेटिंग मिलने की उम्मीद है। कंपनी जल्द इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिलीज कर सकती है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का पता भी जल्द चल जाएगा।