Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 20, 2024, 05:07 PM (IST)
iPhone SE 4 5G स्मार्टफोन पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। लॉन्च से पहले ही स्मार्टफोन से संबंधित कई डिटेल सामने आ गई है। फोन की लॉन्चिंग डिटेल का भी खुलासा हो गया है। लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस अपकमिंग आईफोन का डिजाइन आईफोन 14 की तरह होगा। इस स्मार्टफोन को साल 2025 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। लेटेस्ट रिपोर्ट में स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन लीक हुई है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: iPhone Air को सिर्फ 91,499 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon Great Republic Days Sale में गिरी कीमत
लेटेस्ट लीक रिपोर्ट के अनुसार, इस किफायती आईफोन मार्च, 2025 में लॉन्च होगा। macRumors की रिपोर्ट के अनुसार, बार्कलेज एनालिस्ट Tom O’Malley’s के रिसर्च नोट की मानें तो सप्लायर्स की मानें तो iPhone SE 4 स्मार्टफोन 2025 की पहली तिमाही के अंत में लॉन्च होगा। और पढें: iPhone 18 Pro की वीडियो हुई लीक, सिर्फ कलर ऑप्शन ही नहीं फ्रंट लुक भी होगा इस बार अलग!
रिपोर्ट में यह भी कन्फर्म किया गया है कि iPhone SE 4 में Apple द्वारा डिजाइन किया गया 5G मॉडेम होगा। इससे पहले आई एक रिपोर्ट में भी बताया गया था कि iPhone SE 4 स्मार्टफोन Apple के इन-हाउस 5G मॉडेम के साथ आने वाला पहला iPhone हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन में TSMC नोड पर बेस्ड Apple स्वामित्व वाला मॉडेम होगा और इसका कोडनेम Centauri होगा।
अन्य फीचर्स की बात करें तो इस अपकमिंग आईफोन में 6.06 इंच का LTPS OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में Apple A18 चिपसेट और 8GB RAM मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, स्मार्टफोन आईफोन iOS 18 पर रन कर सकता है। फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड में 48MP का मेन कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 20W फास्ट चार्जिंग वाली बैटरी मिल सकती है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन FaceID और IP86 रेटिंग मिलने की उम्मीद है। कंपनी जल्द इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रिलीज कर सकती है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन का पता भी जल्द चल जाएगा।