
Apple iPhone 17 सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। Apple कंपनी सितंबर महीने में iPhone 17 सीरीज को मार्केट में लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले इस सीरीज में शामिल सभी मॉडल्स से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो रही है। लीक की मानें, तो कंपनी इस साल iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को लॉन्च करने वाली है। आईफोन 17 प्रो मैक्स इस सीरीज का टॉप मॉडल होने वाला है। इस फोन के सभी फीचर्स व कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है।
लीक रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone 17 Pro Max को कंपनी $1,399 (लगभग 1,39,900 रुपये) में लॉन्च करेगी। यह दाम फोन के बेस मॉडल का हो सकता है। वहीं, इसमें 256GB, 512GB व 1TB स्टोरेज ऑप्शन मौजूद होगा, जिसकी कीमत और भी ज्यादा हो सकती है।
iPhone 17 Pro
Would you upgrade? pic.twitter.com/HzpxNswV80
— Apple Club (@applesclubs) June 27, 2025
Apple Club के X हैंडल पर इस फोन के कई फीचर्स ऑनलाइन लीक किए हैं। लीक फीचर्स की बात करें, तो iPhone 17 Pro Max में 6.9 इंच का LTPO Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसमें ProMotion सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा, यह मॉडल A19 Pro चिप के साथ दस्तक दे सकता है। इसमें 12GB RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिल सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इस सेटअप में 48MP का प्राइमरी, 48MP का अल्ट्रा वाइड और 48MP का ही पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर मिल सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 24MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हो सकता है। फोन के साथ 35W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग मिल सकती है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये सभी फीचर्स अटकलों पर आधारिक है। फिलहाल, कंपनी ने इससे जुड़ी किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। फोन के सभी फीचर्स व कीमत लॉन्च के दौरान ही कंफर्म किए जाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language