22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

अलग डिजाइन के साथ आएगा iPhone 15 Pro, होंगे ये बड़े बदलाव

Apple iPhone 15 Pro के डिजाइन में कंपनी कई बदलाव कर रही है। रेंडर से फोन का डिजाइन सामने आया है। यह iPhone 14 pro से दिखने में काफी अलग है।

Published By: Mona Dixit

Published: Feb 17, 2023, 10:45 AM IST

iPhone 15 Pro Max

Story Highlights

  • Apple iPhone 15 Pro में अलग तरह के बटन मिलेंगे।
  • यह iPhone 14 Pro से अधिर घुमावदार है।
  • iPhone 15 Series को इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

Apple iPhone 14 Series लॉन्च होने के बाद अब कंपनी की अपकमिंग आईफोन सीरीज iPhone 15 का इंतजार किया जा रहा है। पिछले काफी समय से यह चर्चा में बनी हुई है। नेक्स्ट जेनरेशन आईफोन सीरीज को सितबंर, 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। इस साल Apple चार आईफोन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। इनमें iPhone 15 और iPhone 15 Plus सबसे ज्यादा किफायती ऑप्शन होंगे।

इसके अलावा, सीरीज में दो और फोन iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max होंगे। इस बार सीरीज के फोन्स की डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। लेटेस्ट रिपोर्ट में iPhone 15 Pro मॉडल्स का पहला CAD रेंडर सामने आया है। इससे डिजाइन का खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं।

Apple iPhone 15 Series Design Renders

9to5Mac की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, 3D artist Ian Zelbo ने अपकमिंग iPhone 15 Pro की कुछ CAD मॉडल इमेज अपलोड की हैं। रेंडj से पता चला है कि इस साल के अंत में लॉन्च होने वाले आईफोन मॉडल के डिजाइन में कंपनी कुछ बदलाव करेगी।

फोन के डिजाइन में होगा यह बड़ा बदलाव

iPhone 15 pro इस साल लॉन्च होने वाले प्रो मैक्स का लाइट वर्जन होगा। रिपोर्ट और CAD रेंडर के अनुसार, नए आईफोन के डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव नीचे वाले ऐज पर किया जाएगा। नीचे की तरफ Apple के मालिकाना लाइटनिंग पोर्ट के बजाय USB टाइप- C पोर्ट है।

iPhone 14 pro से होगा अधिक घुमावदार

अन्य बदलाव फोन के किनारों पर देखने को मिलेगा। ग्लास और मेटल फ्रेम दोनों ही किनारों की तरफ थोड़े मुड़े हुए हैं। आईफोन 14 प्रो मॉडल की तुलना में फ्रेम थोड़ा अधिक घुमावदार है, जो फोन को पकड़ने में थोड़ा अधिक आरामदायक बनाने में मदद कर सकता है।

Image Credit- (9to5Mac)

कैमरा बंप में भी दिखेगा अंतर

पीछे की तरफ कैमरा बंप मोटा बताया जा रहा है, जो कि ऐप्पल के अंदर सेंसर को अपग्रेड करने के कारण हो सकता है। जबकि 15 प्रो में 48MP ट्रिपल-कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। Apple डिवाइस को बड़े कैमरा सेंसर के साथ पेश कर सकता है। इसमें LiDAR सेंसर और एक LED फ्लैश भी है।

अब मिलेंगे ऐसे बटन

लीक हुई CAD इमेज के मुताबिक, वॉल्यूम रॉकर और म्यूट स्विच के डिजाइन में भी बदलाव किया जा रहा है। वॉल्यूम बटन मैकेनिकल के बजाय कैपेसिटिव बटन की तरह दिखते हैं। इससे पहले, विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने दावा किया था कि आने वाले आईफोन प्रो मॉडल बटन रहित हो सकते हैं।

Apple iPhone 7 सीरीज के बाद से फिजिकल बटन को सॉलिड-स्टेट बटन जैसे होम बटन से बदलने पर विचार कर रहा है।

म्यूट स्विच भी आकार में छोटा और गोल है। डिस्प्ले के चारों ओर बेजल iPhone 14 Pro की तुलना में संकरे हैं। जबकि 15 प्रो ऊंचाई के मामले में कुछ मिमी छोटा होगा, यह 6.1 इंच के सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले को स्पोर्ट करना जारी रखेगा। शीर्ष केंद्र में फेस आईडी सेंसर और फ्रंट कैमरे के साथ बड़ा डायनेमिक द्वीप है।

TRENDING NOW

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये रेंडर शुरुआती CAD मॉडल पर आधारित हैं और हो सकता है कि ये Apple के अंतिम डिजाइन के सभी पहलुओं को न दर्शाएं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Apple

Select Language