
Apple का फोल्डेबल आईफोन पिछले काफी समय से चर्चा में है। एप्पल ने अभी इससे संबंधित कोई डिटेल शेयर नहीं की है। हालांकि, आए दिन लीक रिपोर्ट्स में फोन्स की डिटेल लीक होती रहती है। लेटेस्ट रिपोर्ट में अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन का स्क्रीन साइज सामने आ गई है। शुरुआती लीक में दावा किया गया था कि Apple हॉरिजॉन्टल रूप से फोल्ड होने वाला iPhone लॉन्च नहीं करेगा। इसके बजाय फ्लिप-स्टाइल वाला फोल्डेबल फोन लॉन्च करेगा। नई लीक से पता चलता है कि कंपनी अब बुक-स्टाइल फोल्डेबल फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। टिप्स्टर ने एक नए वीबो पोस्ट में फोन की डिटेल शेयर की है। आइये, जानते हैं।
Weibo पोस्ट के अनुसार, Digital Chat Station (DCS) का कहना है कि Apple अभी जिस प्रोटोटाइप की टेस्टिंग कर रहा है, उसमें 5.49 इंच की बाहरी स्क्रीन और 7.74 इंच का इंटरनल दिया गया डिस्प्ले है। अगर ऐसा हुआ तो एप्पल का फोल्डेबल स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 और गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड जैसे फोल्डेबल डिवाइसों की तुलना में काफी छोटा होगा।
लीक रिपोर्ट में कहा गया है कि बाहरी डिस्प्ले Oppo Find N जैसा ही है, लेकिन छोटा और चौड़ा है। खोलने पर डिवाइस मिनी-टैबलेट का एक्सपीरियंस देगा, जिसमें एक बड़ा 7.74-इंच का इंटरनल डिस्प्ले होगा। यह एक कॉम्पैक्ट iPad जैसा होगा। इससे लग रहा है कि दोनों डिस्प्ले एक यूनिक स्क्रीन रेशियो देंगे, जो पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन में देखने को नहीं मिला होगा।
टिप्स्टर ने अपने कमेंट में यह भी हिंट दी है कि Apple का उद्देश्य फोल्डिंग इकोसिस्टम को नया शेप देना है।
Apple अपनी अपकमिंग iPhone 17 Series के लिए भी नया डिजाइन ला सकती है। यह सीरीज सितंबर, 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि iPhone 17 Pro में एक नया आयताकार कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें लेफ्ट साइड तीन कैमरे और राइट साइड कुछ सेंसर के साथ एक LED फ्लैश मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language