Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 04, 2024, 01:02 PM (IST)
Apple अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग, ओप्पो, वीवो और वनप्लस के बाद अब एप्पल भी इस मार्केट में अपना कदम रखने वाली है। पिछले काफी दिनों से Apple Fodable Smartphone की खबरें आ रही हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो कंपनी को फोल्डेबल स्मार्टफोन 2026 की दूसरी छिमाही में लॉन्च हो सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में पिछले कुछ सालों में तेजी देखने को मिल रही है। Apple का फोल्डेबल स्मार्टफोन कई अपग्रेड के साथ आने की उम्मीद है, क्योंकि कंपनी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में इंटीग्रेशन के लिए जानी जाती है। आइये, इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
विभिन्न मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले फोल्डेबल iPhone में एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी, जिसमें एक फ्लेक्सिबल OLED डिस्प्ले शामिल है। यह बिना किसी डैमेज के सैकड़ों हजारों फोल्ड को झेल सकता है। यह उम्मीद है कि Apple का फोल्डेबल एक यूनिक डिजाइन के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी अपने मौजूदा iPhone लाइनअप की खासियतों को नए इनोवेटिव फोल्डिंग मैकेनिज्म के साथ जोड़ेगा। और पढें: Apple MacBook Pro पावरफुल चिप के साथ जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म
फोल्डेबल डिवाइस में मजबूत हार्डवेयर स्पेक्स भी होने की उम्मीद है, जिसमें एक पावरफुल चिप, हाई क्वालिटी वाले कैमरे और एक यूनिक डिजाइन शामिल है। यह Apple के प्रीमियम फील को बनाए रखता है। इसके अलावा, डिवाइस को Apple के iOS पर रन कर सकता है।
उम्मीद की जा रही है कि एप्पल के फोल्डेबल स्मार्टफोन आने से मार्केट में फोल्डेबल फोन की मांग बढ़ सकती है। इससे Samsung Galaxy Z Series को कड़ी टक्कर मिलेगी। Apple ने अभी तक स्मार्टफोन की लॉन्चिंग और फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले में इससे संबंधित कई जानकारियां शेयर कर सकती है।