दो iPhone Air को जोड़कर बनाए गए डिवाइस जैसा दिखेगा Foldable iPhone, लीक में हुआ खुलासा

Apple 2026 में अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च कर सकता है। इसे iPhone Air की तरह स्लिम और स्टाइलिश बनाया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन दो iPhone Air को जोड़कर बनाया गया जैसा लगेगा। इसमें बड़ा डिस्प्ले, हल्का फ्रेम और नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 22, 2025, 01:40 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Apple फोल्डेबल iPhone की लॉन्च डेट हुई लीक, जानिए कितनी होगी कीमत

Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज और बेहद स्लिम iPhone Air को लॉन्च किया था। अब टेक जगत में कंपनी के अगले बड़े इनोवेशन की चर्चा तेज हो गई है, रिपोर्ट्स के अनुसार Apple 2026 में iPhone 18 सीरीज के साथ अपना पहला फोल्डेबल iPhone पेश कर सकता है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट का दावा है कि यह फोन डिजाइन के मामले में iPhone Air से काफी प्रेरित होगा। यानी नया फोल्डेबल आईफोन दो iPhone Air मॉडलों को जोड़कर बनाए गए डिवाइस जैसा दिखेगा। इसे बेहद स्लिम और स्टाइलिश बनाने पर खास जोर दिया जा रहा है। iPhone Air इस साल लॉन्च हुआ था और यह सिर्फ 5.6mm मोटाई वाला दुनिया का सबसे पतला iPhone है। Apple फोल्डेबल iPhone को भी इसी स्तर का प्रीमियम और हल्का बनाने की कोशिश में है। news और पढें: Apple का फोल्डेबल iPhone 2026 में हो सकता है लॉन्च, इतनी हो सकती है कीमत

डिजाइन और डिस्प्ले में बड़ा बदलाव

रिपोर्ट के मुताबिक फोल्डेबल iPhone को खोलने पर इसकी मोटाई करीब 11.2mm होगी। हालांकि यह Samsung Galaxy Z Fold 7 से ज्यादा मोटा होगा, जिसकी मोटाई सिर्फ 8.9mm है। ऐसे में माना जा रहा है कि Apple इसे और पतला बनाने के लिए टेक्नोलॉजी में नए प्रयोग करेगा। खास बात यह भी है कि इस मॉडल में Face ID फीचर नहीं दिया जा सकता, ताकि मोटाई को कम रखीं जा सके। इसमें 7.8 इंच का इनर डिस्प्ले और 5.5 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इस बार भी फोन का फ्रेम टाइटेनियम का हो सकता है, जैसा कि iPhone Air में दिया गया है। डिजाइन को लेकर टेक विशेषज्ञ इसे Apple की बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं। news और पढें: Apple के फोल्डेबल स्मार्टफोन में मिलेगा 7.76 इंच का डिस्प्ले! डिटेल लीक

प्रोडक्शन और मैन्युफैक्चरिंग लोकेशन

बीते कुछ वर्षों में Apple ने भारत में iPhone प्रोडक्शन बढ़ाया है और अब कई मॉडल देश में ही तैयार हो रहे हैं। हालांकि फोल्डेबल iPhone की मैन्युफैक्चरिंग पूरी तरह भारत में न होकर चीन में भी हो सकती है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, इस डिवाइस का “कम से कम” कुछ स्तर का प्रोडक्शन चीन में होगा। पहले ऐसी खबरें थीं कि Apple पूरी तरह भारत पर निर्भर हो सकता है, लेकिन अब लगता है कि शुरुआती प्रोडक्शन के लिए कंपनी चीन को भी शामिल करेगी। इस फैसले के पीछे टेक्निकल और सप्लाई चेन से जुड़ी मजबूरियां हो सकती हैं।

कीमत और लॉन्च टाइमलाइन

जहां तक कीमत की बात है, फोल्डेबल स्मार्टफोन आमतौर पर महंगे होते हैं। ऐसे में यूजर्स को यह जानकर हैरानी नहीं होनी चाहिए कि Apple का पहला फोल्डेबल iPhone अब तक का सबसे महंगा आईफोन हो सकता है। रिपोर्ट्स का दावा है कि इसकी शुरुआती कीमत करीब 2000 डॉलर (लगभग ₹1,76,000) हो सकती है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत इससे भी ज्यादा रखी जा सकती है, जैसा कि अक्सर iPhone‘s के साथ होता है। कीमत के लिहाज से यह Samsung Galaxy Z Fold 7 को सीधी टक्कर देगा, जिसकी लॉन्च प्राइस 1999 डॉलर है। Apple 2026 के आखिर तक इसे iPhone 18 सीरीज के साथ पेश कर सकता है।