comscore

GTA 6 में होंगे ऐसे 5 नए फीचर, जो आज तक किसी गेम में नहीं देखे!

GTA 6 आने वाला है और इस बार कुछ ऐसा लेकर जो आपने किसी गेम में पहले नहीं देखा होगा। नए शहर, स्मार्ट पुलिस, महिला लीड कैरेक्टर और जबरदस्त एडवेंचर के साथ यह गेम हर गेमर का सपना पूरा करने वाला है। आइए जानते हैं इसमें क्या-क्या नया मिलेगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 22, 2025, 06:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GTA 6 Price: भारत में बढ़ सकती हैं कीमत, ये होगा नया प्राइज!

GTA 6 का नाम सुनते ही हर गेमर का दिल तेजी से धड़कने लगता हैइतने सालों के इंतजार के बाद आखिरकार Rockstar Games ने इसकी रिलीज 26 मई 2026 डेट कन्फर्म कर दी है पिछले कुछ सालों में इस गेम को लेकर कई लीक्स और अफवाहें सामने आईं, लेकिन अब कुछ खास फीचर्स की ऑफिशियल पुष्टि हो चुकी हैGTA 6 में पहले से कहीं ज्यादा बड़ा नक्शा, नए किरदार और दमदार स्टोरीलाइन देखने को मिलेगीये गेम पिछली सभी GTA सीरीज को पीछे छोड़ने वाला है news और पढें: GTA 6 के प्री-ऑर्डर हो सकते हैं जल्द, PlayStation Store में आया अपडेट

Vice City की वापसी

GTA 6 में फिर से वाइस सिटी (Vice City) लौटने की बात कन्फर्म हो गई हैयह शहर असल जिंदगी के मियामी (Miami) पर आधारित है और पहले 2002 के गेम GTA Vice City में दिखा थाइस बार शहर को आज के समय के हिसाब से दिखाया जाएगा, यानी इसमें मॉडर्न बिल्डिंग्स, नए इलाके जैसे सबर्ब्स, ट्रेलर पार्क, बीच, जंगल और गांव शामिल होंगेपूरा नक्शाLeonida” नाम की एक काल्पनिक स्टेट में फैला होगा, जो अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य से प्रेरित है news और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?

बेहतर NPC और पुलिस सिस्टम

Rockstar ने इस बार NPC यानी गेम के अंदर चलने वाले लोगों की सोच और हरकतों को पहले से ज्यादा रियल बनाने पर ध्यान दिया हैअब ये लोग आपके व्यवहार पर स्वाभाविक तरीके से रिएक्ट करेंगेसाथ ही, पुलिस सिस्टम को भी स्मार्ट बना दिया गया हैपुलिस अब आपकी हरकतों को CCTV फुटेज, गवाहों की बातों और आपके कपड़ों से ट्रैक कर सकती हैअगर आपने कोई अपराध किया है, तो आपको बचने के लिए कार या कपड़े बदलने पड़ सकते हैं

नई साइड एक्टिविटीज और मिनी-गेम्स

GTA 6 में सिर्फ कहानी पर ही नहीं, बल्कि उसके अलावा भी बहुत कुछ करने को मिलेगागेम में नई एक्टिविटीज जैसे बिलियर्ड खेलना, कयाकिंग (नाव चलाना), मछली पकड़ना, जिम करना और डर्ट बाइक रेसिंग शामिल की जाएंगीये सारी चीजें वाइस सिटी के धूप वाले और नेचर से जुड़े माहौल को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैंइससे गेम में मजा और भी बढ़ जाएगा

पहली महिला लीड कैरेक्टर

GTA सीरीज में पहली बार एक महिला को मेन कैरेक्टर के रूप में खेलने का मौका मिलेगाइस महिला का नाम है लूसिया (Lucia), जो जेल से छूटने के बाद अपराध की दुनिया में वापस आती हैउसका साथी होगा जेसन डुवाल (Jason Duval), जो एक पहले सैनिक था और अब ड्रग डीलर हैदोनों मिलकर बैंक डकैती और कई क्राइम मिशन में हिस्सा लेंगे और खिलाड़ी इन दोनों कैरेक्टर्स के बीच कभी भी स्विच कर पाएंगे

नए जानवर और नेचुरल एरिया

GTA 6 में सिर्फ शहर नहीं, बल्कि जंगल और गांव जैसे नेचुरल इलाके भी होंगेऐसे में अब गेम में नए जानवर भी नजर आएंगे जैसे मगरमच्छ, छिपकलियां और दूसरे वाइल्ड एनिमल्सये जानवर खास तौर पर उन एक्टिविटीज को मजेदार बनाएंगे जो बाहर नेचर में होती हैं, जैसे मछली पकड़ना या कयाकिंगये फीचर Rockstar के दूसरे फेमस गेम Red Dead Redemption 2 से प्रेरित लगते हैं