02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

PUBG, BGMI वाली कंपनी Krafton लाया नया मोबाइल गेम Defense Derby

BGMI वाली कंपनी नया रियल टाइम स्ट्रेटेजी गेम Defense Derby लेकर आया है। यह गेम रियल टाइम डिफेंस सिस्टम पर बेस्ड है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Aug 03, 2023, 09:53 PM IST | Updated: Aug 04, 2023, 03:40 PM IST

Defense-Derbey

Story Highlights

  • PUBG और BGMI गेम बनाने वाली कंपनी ने एक नया गेम लॉन्च किया है।
  • यह एक रियल टाइम स्ट्रेटेजी गेम है, जिसका नाम Defense Derby है।
  • इस गेम के लॉन्च पर प्लेयर्स को कई फ्री रिवॉर्ड्स वेलकम ऑफर के तहत मिल रहे हैं।

PUBG, BGMI बाली कंपनी Krafton ने अपना नया गेम Defense Derby भारत में लॉन्च किया है। इस गेम को क्राफ्टन के इंडिपेंडेंट स्टूडियो RiseWings ने डिजाइन किया है। यह एक रियल टाइम स्ट्रेटेजी गेम है,जिसमें नेक्स्ट लेवल डिफेंस करना होता है। इस गेम को भारत के साथ-साथ दुनिया के 190 देशों में एक साल लॉन्च किया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करके खेला जा सकता है। इसके अलावा यह गेम सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

क्या है गेम-प्ले (Gameplay)?

Defense Derby एक तरह का रियल टाइम स्ट्रेटेजी गेम है, जिसमें टावर डिफेंस को ध्यान में रखा गया है। इस गेम में 4 प्लेयर्स के बीच PvP बैटल किया जा सकता है, जो पूरी तरह से स्ट्रेटैजिक चैलेंज, डायमनैमिक स्ट्रेटेजी इफेक्ट्स पर आधारित है। इस गेम में एक स्काउटिंग स्टेज मिलता है, जहां प्लेयर्स अपने प्रतिद्वंदी के विरूद्ध बिड करते है और अपने यूनिट्स को सिक्योर करते हैं। साथ ही, वो अल्टीमेट टीम भी क्रिएट करते हैं। इसमें अपने फ्रोट्रेस के अंदर यूनिट्स को अरेंज करना पड़ता है। प्लेयर्स को लगातार हो रहे मॉन्सटर के अटैक को रोकना होता है और आखिर तक गेम में रहना पड़ता है।

इस स्ट्रेटेजी गेम में कई तरह के मोड्स मिलते हैं, जिनमें Derby Mode, Bliz Mode, Valley of Trials शामिल हैं। ये सभी मोड्स अलग-अलग बैटल में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा फ्रेंडली डर्बी मैच भी खेले जा सकते हैं। आने वाले दिनों में Krafton इस गेम के लिए बैन पिक मोड और क्वेस्ट मोड भी जोड़े जा सकते हैं।

TRENDING NOW

वेलकम ऑफर

Krafton की राइजिंग विंग टीम ने इस गेम के लॉन्च पर वेलकम पैकेज ऑफर कर रही है। इसमें प्लेयर्स को 20,000 गोल्ड, एक रेयर हीरो कार्ड, एक रेयर यूनिट कार्ड और एक स्पेशल केसल स्किन दिया जा रहा है। प्लेयर्स इसके अलावा लीजेंड्री यूनिट कार्ड और क्यूबिक्स को रिवॉर्ड के तौर पर अर्न कर सकेंगे। इसके लिए Defense Derby के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करना होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language