Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 03, 2023, 09:53 PM (IST)
PUBG, BGMI बाली कंपनी Krafton ने अपना नया गेम Defense Derby भारत में लॉन्च किया है। इस गेम को क्राफ्टन के इंडिपेंडेंट स्टूडियो RiseWings ने डिजाइन किया है। यह एक रियल टाइम स्ट्रेटेजी गेम है,जिसमें नेक्स्ट लेवल डिफेंस करना होता है। इस गेम को भारत के साथ-साथ दुनिया के 190 देशों में एक साल लॉन्च किया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड करके खेला जा सकता है। इसके अलावा यह गेम सैमसंग गैलेक्सी स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। और पढें: ऐसे मिलेगी BGMI Showdown 2025 की टिकट, जानिए इस टूर्नामेंट में क्या-क्या होगा खास
Defense Derby एक तरह का रियल टाइम स्ट्रेटेजी गेम है, जिसमें टावर डिफेंस को ध्यान में रखा गया है। इस गेम में 4 प्लेयर्स के बीच PvP बैटल किया जा सकता है, जो पूरी तरह से स्ट्रेटैजिक चैलेंज, डायमनैमिक स्ट्रेटेजी इफेक्ट्स पर आधारित है। इस गेम में एक स्काउटिंग स्टेज मिलता है, जहां प्लेयर्स अपने प्रतिद्वंदी के विरूद्ध बिड करते है और अपने यूनिट्स को सिक्योर करते हैं। साथ ही, वो अल्टीमेट टीम भी क्रिएट करते हैं। इसमें अपने फ्रोट्रेस के अंदर यूनिट्स को अरेंज करना पड़ता है। प्लेयर्स को लगातार हो रहे मॉन्सटर के अटैक को रोकना होता है और आखिर तक गेम में रहना पड़ता है। और पढें: BGMI में इन खिलाड़ियों की बड़ी मुश्किलें, 4 लाख से ज्यादा अकाउंट्स हुए बैन, क्या है वजह?
इस स्ट्रेटेजी गेम में कई तरह के मोड्स मिलते हैं, जिनमें Derby Mode, Bliz Mode, Valley of Trials शामिल हैं। ये सभी मोड्स अलग-अलग बैटल में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा फ्रेंडली डर्बी मैच भी खेले जा सकते हैं। आने वाले दिनों में Krafton इस गेम के लिए बैन पिक मोड और क्वेस्ट मोड भी जोड़े जा सकते हैं। और पढें: BGMI के बड़े टूर्नामेंट्स का ऐलान, जीतने वाली टीम को मिलेगा 1 करोड़ का ग्रैंड प्राइज
Krafton की राइजिंग विंग टीम ने इस गेम के लॉन्च पर वेलकम पैकेज ऑफर कर रही है। इसमें प्लेयर्स को 20,000 गोल्ड, एक रेयर हीरो कार्ड, एक रेयर यूनिट कार्ड और एक स्पेशल केसल स्किन दिया जा रहा है। प्लेयर्स इसके अलावा लीजेंड्री यूनिट कार्ड और क्यूबिक्स को रिवॉर्ड के तौर पर अर्न कर सकेंगे। इसके लिए Defense Derby के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करना होगा।