comscore

आ गया New State Mobile June Update, मिल रहे कई नए फीचर्स

Krafton ने New State Mobile के लिए नए अपडेट की घोषणा कर दी है। इसमें नए मैप के साथ-साथ की नए फीचर्स आए हैं। डिटेल के लिए नीचे पढ़ते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Jun 23, 2023, 06:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • New State Mobile अपडेट के साथ एक नया मैप आया है।
  • स्किन की स्किल को बेहतर बनाया गया है।
  • असॉल्ट राइफल L85A3 के लिए भी नए फीचर्स आए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Krafton ने अपने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम New State Mobile के लिए जून अपडेट अनाउंस कर दिया है। नया अपडेट कई धामल फीचर्स लेकर आया है, जिसमें Round Deathmatch (RDM) मोड के लिए आए नया मैप शामिल है। इसके अलावा, व्हीकल स्किन के लिए भी प्लेयर्स को अपग्रेड फीचर और L85A3 के लिए कस्टमाइज ऑप्शन भी मिल रहे हैं। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: New State Mobile का नया अपडेट, गेम में हुए ये बड़े बदलाव

New State Mobile June Update

Dead Rock

न्यू स्टेट मोबाइल का जून अपडेट आरडीएम मोड में डेड रॉक नाम का एक नया मैप लाया है। यह तीन-टीम आरडीएम मोड के लिए एक मैप है, जिसमें चार-चार प्लेयर्स के तीन दस्ते एक सिकुड़ते युद्ध क्षेत्र में भिड़ते हैं। news और पढें: PUBG New State Mobile का Akinta मैप हुआ बड़ा, जुड़े नए लोकेशन

डेड रॉक मैप में तीन टीमों की प्रतियोगिता होगी। इसमें चार राउंड तक खेले जाते हैं, जिसमें दो राउंड में जीत का हासिल करने वाली पहली टीम अंतिम विजेता हो जाती है।

स्किन्स के लिए हुआ यह बदलाव

जून का अपडेट स्किन में भी सुधार लाया है। क्राफ्टन का कहना है कि व्हीकल की स्किन अब लोकप्रिय गन और संगठनों की तरह अपग्रेड की जा सकती हैं। कंपनी के अनुसार, कुछ अपग्रेड लेवल को प्राप्त करने से उपस्थिति में सुधार होगा और रंगों को बदला जा सकेगा।

इसके अलावा, ड्राइविंग इफेक्ट्स और बूस्ट इफेक्ट्स भी जोड़े गए हैं। साथ ही, वाहन को स्टार्टिंग आइलैंड से भी बुलाया जा सकता है। क्राफ्टन का कहना है कि व्हीकल स्किन को अपग्रेड करने के लिए उन वाहनों से भी टोकन पा सकते हैं, जो प्लेयर्स के पास पहले से ही लकी स्पिन या क्रेट्स से हैं।

असॉल्ट राइफल की नई सुविधा

गेम के जून अपडेट के साथ आने वाले बदलावों में एक और महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि असॉल्ट राइफल L85A3 के लिए ‘डेडिकेटेड सप्रेसर’ नाम का कस्टमाइजेशन आया है। Krafton का कहना है कि इसके साथ न केवल डैमेज और साइलेंसिंग इफैक्ट बढ़ जा सकेगा बल्कि ऊर्ध्वाधर और क्षैतिज दोनों तरह की पुनरावृत्ति भी थोड़ी बढ़ जाएगी।

इसके अलावा गेम के डेवलपर का कहना है कि ‘MG5’ लाइट मशीन गन के लिए ‘डेडिकेटेड एक्सटेंडेड मैग’ का यूज करते समय लागू होने वाले रिकॉइल कंट्रोल को थोड़ा कम कर दिया गया है।

अन्य बदलाव

अपडेट के साथ और भी बदलाव हुए हैं। एक प्लेयर अब अपने कैरेक्टर का हेलमेट छिपा सकता है, लेकिन सुसज्जित हेलमेट अभी भी दूसरों को दिखाई देगा। गिरने के दौरान और पैराशूट का यूज करते समय विमान में दृश्यता बढ़ाने के लिए वर्टिकल सेंसटिविटी को बढ़ाया जा सकता है।