Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 13, 2024, 12:33 PM (IST)
Free Fire Max लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम है, जिसकी भारत में फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। इस मोबाइल गेम में इंटेंस एक्शन के साथ-साथ एचडी-क्वालिटी के ग्राफिक्स और शानदार गेमप्ले मिलता है। गेम का टियर-रैंकिंग सिस्टम भी बढ़िया है। इसमें टॉप हीरोइक रैंक है, जहां पहुंचने पर जबरदस्त रिवॉर्ड्स मिलते हैं, जिनसे से गेम मजेदार बनता है और जीतने में भी मदद मिलती है। हालांकि, इस लेवल तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं है। इसलिए आज हम आपको इस आर्टिकल कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिससे आपको हीरोइक रैंक तक पहुंचने में मदद मिलेगी। और पढें: Free Fire Max Daily Special: गेमर्स के लिए अपडेट हुआ खास स्टोर, आधे दाम में मिल रहा Cutthroat Candy बंडल
हीरोइक रैंक तक पहुंचने के लिए फ्री फायर मैक्स में किल डेथ रेश्यो को मेंटेन करना बहुत जरूरी है। इसके कम होने से रैंक पुश नहीं होती है। इसको बढ़ाने के लिए गेम में ज्यादा से ज्यादा किल प्राप्त करने की कोशिश करें। साथ ही, मैच भी जीतने का प्रयास करें। इससे यह रेश्यो बढ़ जाएगा और हीरोइक टियर तक पहुंचने की संभावना भी बढ़ जाएगी। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes: Emote से लेकर Loot Crate तक मिल रही फ्री, ऐसे करें क्लेम
फ्री फायर मैक्स में मिलने वाले कैरेक्टर्स अलग-अलग पावर से लैस होते हैं। इनका इस्तेमाल मैच के दौरान किया जा सकता है। इनके जरिए रैंक पुश भी की जा सकती है। इसलिए गेम में सही कैरेक्टर का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप तेजी से हीरोइक रैंक तक पहुंच सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में Holi De Rang Bundle आधे Diamonds में पाएं, काफी काम का यह तरीका
बैटल रॉयल गेम फ्री फायर मैक्स में वेपन्स की भरमार है। गेम में अंत तक बने रहने के लिए असॉल्ट और स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल करें। इससे आप क्लोज-मिड और लॉन्ग रेंज फाइट्स जीतकर गेम अपने नाम कर सकते हैं। इससे रैंक भी पुश होगी।
फ्री फायर मैक्स में हीरोइक रैंक तक पहुंचने के लिए अपनी टीम के साथ खेलें। इससे आपको मैच में ज्यादा किल मिलेंगे और मुश्किल समय में मदद भी मिलेगी। आपके जीतने की संभावना बढ़ जाएगी। इससे रैंक पुश करने में भी फायदा मिलेगा।
आमतौर पर देखा गया है कि रैंडम प्लेयर्स के साथ खेलने पर मुसीबत के समय मदद नहीं मिलती है, जिससे ज्यादातर प्लेयर्स बाहर हो जाते हैं, जिसका असर रैंक पर पड़ता है। यदि आप भी रैंडम प्लेयर्स के साथ गेम खेलते हैं, तो अभी बंद कर दें और अपने स्क्वाड के साथ खेलें।