Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 27, 2024, 12:07 PM (IST)
Free Fire Max प्लेयर्स के लिए OB45 अपडेट को रिलीज कर दिया गया है। इस अपडेट के तहत गेम में नए मोड और वेपन जोड़े गए हैं। साथ ही, नए कैरेक्टर kaisse को भी ऐड किया गया है। इसे मोबाइल पर डाउनलोड करके खेला जा सकता है। कई प्लेयर्स ऐसे भी हैं, जो इस गेम को लैपटॉप या फिर PC पर खेलना पसंद करते हैं। अगर आप भी उन गेमर्स में से एक हैं और यह गेम पर्सनल कंप्यूटर पर खेलना चाहते हैं, तो यह गेमिंग रिपोर्ट आपके बहुत काम आएगी। हम आपको यहां बैटल रॉयल गेम को पीसी में डाउनलोड करने का तरीका विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं… और पढें: Free Fire Max के सबसे तगड़े Top-5 Characters, दुश्मन पर पड़ेंगे बहुत भारी
इंटरनेट पर BlueStacks, Nox Player और LD Players जैसे कई एम्युलेटर सॉफ्टवेयर मौजूद हैं, जिनकी मदद से आप एंड्रॉइड गेम को अपने कंप्यूटर या पीसी में खेल सकते हैं। Free Fire Max OB45 Update को खेलने के लिए आपको इन ही एम्युलेटर का इस्तेमाल करना होगा। इन्हें आप इनकी ऑफिशियल साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में जीत की राह बनानी है आसान, अभी अपनाएं काम के Tips
1. जैसा कि हमने आपको ऊपर रिपोर्ट में बताया कि फ्री फायर मैक्स को पीसी में खेलने के लिए एम्युलेटर को डाउनलोड करना होगा, तो सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें।
2. एम्युलेटर डाउनलोडिंग के दौरान कुछ फाइल भी डाउनलोड होंगी, जिसमें थोड़ा समय लगेगा।
3. इसके बाद एम्युलेटर में गूगल आईडी से लॉग-इन करें।
4. गूगल प्ले-स्टोर ओपन करें।
5. फ्री फायर मैक्स सर्च करके उसे डाउनलोड करें।
6. इस तरह आप गेम को अपने पीसी या फिर लैपटॉप में खेल सकते हैं। और पढें: Free Fire Max में आते ही हो जाते हैं नॉक आउट, खेलते वक्त अपनाएं स्मार्ट Tips, सर्वाइव करना होगा आसान
नोट :- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फ्री फायर मैक्स ओबी45 अपडेट की परफॉर्मेंस आपके पीसी या फिर के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन पर निर्भर करती है। यदि आपके कंप्यूटर के स्पेसिफिकेशन अच्छे हैं, तो गेम स्मूथली रन करेगा।
फ्री फायर मैक्स में OB45 को हाल ही में जारी किया गया है। अब गेमर्स को जुलाई में आने वाले मंथली Booyah Pass का इंतजार है। इस पास से जुड़ी तमाम रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इसे 1 जुलाई 2024 को लाइव कर दिया जाएगा। इसे स्टैंडर्ड पास के रूप में 499 डायमंड खर्च करके खरीदा जा सकेगा।
वहीं, प्रीमियम पास 999 डायमंड में गेमर्स के लिए अवेलेबल होगा। इसके आने के बाद गेमर्स को शानदार रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलेगा, जिसमें गेमिंग आइटम्स भी शामिल होंगे।