Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Jan 26, 2024, 05:13 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में नया मोको स्टोर लाइव हो गया है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम का डेवलपर Garena समय-समय पर तरह-तरह के मोको स्टोर लाते रहते हैं। इसमें प्लेयर्स को लिजेंड्री रिवॉर्ड्स पाने का मौका मिलता है। गेम में हाल में एक नया मोको स्टोर आया है। इसमें पावरफुल Cobra Fist के साथ-साथ कई धमाल आइटम पाने का मौका मिल रहा है। आइये, इसमें डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: Free Fire Max के सबसे बेस्ट इवेंट, प्रीमियम बैकपैक और वेपन स्किन समेत मिल रहा बहुत कुछ
फ्री फायर मैक्स मोको स्टोर गेम में 21 जनवरी, 2024 को लाइव हो गई थी। यह गेम में 3 फरवरी, 2024 को खत्म हो जाएगा। इस मोको स्टोर में प्लेयर्स को पावरफुल Fist स्किन के साथ अन्य रिवॉर्ड पाने का मौका भी मिल रहा है। हालांकि, प्लेयर्स को रिवॉर्ड पाने के लिए कुछ डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करने होंगे। मोको स्टोर में ग्रैंड और बोनस प्राइज मिलेंगे। और पढें: Free Fire Max में Popstar By Night Bundle करें Claim, Daily Special सेक्शन हुआ अपडेट
दोनों प्राइज सेक्शन में प्लेयर्स के पास छह-छह आइटम का ऑप्शन मिल रहा है। दोनों सेक्शन में उन्हें एक-एक आइटम सिलेक्ट करने होंगे, जिन्हें ने पाना चाहते हैं। उसके बाद एक नया प्राइज पूल बन जाएगा, जिसकी लिस्ट जी गई है। और पढें: Free Fire Max में मिल रहा Can't Stop Laughing Emote आज, जानें कैसे करें Unlock
प्लेयर्स को मोको स्टोर से आइटम पाने के लिए डायमंड खर्च करने होंगे। उन्हें स्पिन करना होगा। हर स्पिन के बाद डायमंड कीमत बढ़ती जाएगी।
पहले स्पिन की कीमत 9 डायमंड
दूसरे स्पिन की कीमत 19 डायमंड
तीसरे स्पिन की कीमत 49 डायमंड
चौथे स्पिन की कीमत 99 डायमंड
पांचवें स्पिन की कीमत 199 डायमंड
छठे स्पिन की कीमत 499 डायमंड है।
इसका मतलब है कि प्लेयर्स कुल छह स्पिन और 874 डायमंड खर्च करके सभी आइटम अपने नाम कर सकती है।
रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को सबसे पहले अपने डिवाइस में Free Fire MAX ओपन करना होगा।
उसके बाद लेफ्ट साइड में आ रहे लक रॉयल सेक्शन में जाएं।
फिर Moto Store पर क्लिक करें।
इसके बाद स्पिन करते जाएं और अपने पसंद के रिवॉर्ड पा लें।