comscore

Garena Free Fire MAX में गोल्ड कोइन्स पाने का आखिरी मौका, बस करना होगा यह

Garena Free Fire MAX में एक ऐसा इवेंट चल रहा है, जो यूजर्स को गोल्ड कोइन्स पाने का मौका दे रहा है। गेमर्स कुछ टास्क पूरा करके गोल्ड कोइन्स पा सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 27, 2024, 06:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Garena Free Fire MAX में फ्री गोल्ड कोइन्स पा सकते हैं।
  • इसके लिए प्लेयर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क पूरा करना होगा।
  • गेम का यह इवेंट कल यानी 28 फरवरी को खत्म हो जाएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री में गोल्ड कोइन्स पाने का मौका मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक ऐसा इवेंट चल रहा है, जो प्लेयर्स को गोल्ड कोइन्स दे रहा है। यह इवेंट पिछले काफी समय से गेम में लाइव है और जल्द खत्न होने वाला है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास फ्री गोल्ड कोइन्स पाने के लिए आखिरी मौका है। इन्हें पाने के लिए गेमर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क करने होंगे। आइये, जानते हैं। news और पढें: Free Fire Max में 67 Emote फ्री पाने का सुनहरा मौका, Faded Wheel हुआ शुरू

Garena Free Fire MAX Daily Gold Drop Event

फ्री फायर मैक्स में Daily Gold Drop इवेंट 13 फरवरी, 2024 को ही शुरू हो गया था और यह कल खत्म हो रहा है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास अब गोल्ड कोइन्स पाने के लिए ज्यादा समय नहीं है। इवेंट में गेमर्स को कुछ इवेंट भी पूरे करने होंगे, जिनको करने में भी थोड़ा समय लगेगा। किस टास्क को करने पर कितने गोल्ड कोइन्स मिलेंगे, इसकी डिटेल नीचे दी गई है। news और पढें: Free Fire Max redeem codes 21 December: मुफ्त पाएं Diamonds-Bundle, नए रिडीम कोड्स की एंट्री

टास्क और गोल्ड कोइंस की लिस्ट

  • एक मैच खेलकर प्लेयर्स फ्री में 100 गोल्ड कोइन्स पा सकते हैं।
  • गेम में 3 मैच खेलने पर प्लेयर्स को 200 गोल्ड कोइंस मिलेंगे।
  • गेम में 5 मैच खेलकर फ्री में 200 गोल्ड कोइंस अपने नाम कर सकते हैं।
  • गेम में 8 मैच खेलकर फ्री में 500 गोल्ड कोइंस पा सकते हैं।
  • प्लेयर्स 1000 गोल्ड कोइंस पाने के लिए आठ गेम खेल सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिशन हगर रोज सुबह 4:00 बजे रिफ्रेश हो जाते हैं। news और पढें: Free Fire Max Redeem Codes Today 20 December 2025: मुफ्त मिलेंगी weapon skins और आउटफिट्स जैसी चीजें, जल्द करें

कैसे पाएं गोल्ड?

  • प्लेयर्स को गोल्ड कोइन्स पाने के लिए सबसे पहले अपने डिवाइस में फ्री फायर मैक्स ओपन करना होगा।
  • इसके बाद उन्हें लॉबी में लेफ्ट साइड में आ रहे Events सेक्शन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको Daily Gold Drop इवेंट पर क्लिक करें।
  • अब आपको रिवॉर्ड के सामने आ रहे क्लैम बटन पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करते ही गोल्ड आपके फ्री फायर मैक्स अकाउंट में आ जाएगा।

हम गेमर्स को सलाह देंगे कि आपको इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। फ्री गोल्ड पाने का यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है। गेमर्स को जल्द से जल्द टास्क पूरा करके प्री गोल्ड कोइन्स पा लेना चाहिए।