Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 27, 2024, 06:35 PM (IST)
Garena Free Fire MAX में प्लेयर्स को फ्री में गोल्ड कोइन्स पाने का मौका मिल रहा है। लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में एक ऐसा इवेंट चल रहा है, जो प्लेयर्स को गोल्ड कोइन्स दे रहा है। यह इवेंट पिछले काफी समय से गेम में लाइव है और जल्द खत्न होने वाला है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास फ्री गोल्ड कोइन्स पाने के लिए आखिरी मौका है। इन्हें पाने के लिए गेमर्स को कुछ स्पेसिफिक टास्क करने होंगे। आइये, जानते हैं। और पढें: Free Fire Max Daily Special: आधी कीमत में मिल रही Thrash Metallic स्किन, अभी करें Unlock
फ्री फायर मैक्स में Daily Gold Drop इवेंट 13 फरवरी, 2024 को ही शुरू हो गया था और यह कल खत्म हो रहा है। इसका मतलब है कि प्लेयर्स के पास अब गोल्ड कोइन्स पाने के लिए ज्यादा समय नहीं है। इवेंट में गेमर्स को कुछ इवेंट भी पूरे करने होंगे, जिनको करने में भी थोड़ा समय लगेगा। किस टास्क को करने पर कितने गोल्ड कोइन्स मिलेंगे, इसकी डिटेल नीचे दी गई है। और पढें: Free Fire Max Redeem Codes For 6 December 2025: आ गए लेटेस्ट कोड, Skin और Loot Box मिल रहे फ्री
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिशन हगर रोज सुबह 4:00 बजे रिफ्रेश हो जाते हैं। और पढें: Free Fire Max में लाइव हुआ नया विंटर इवेंट, Cannibal Havoc और The Santa Militia बंडल मिल रहा फ्री
हम गेमर्स को सलाह देंगे कि आपको इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। फ्री गोल्ड पाने का यह सबसे अच्छा और आसान तरीका है। गेमर्स को जल्द से जल्द टास्क पूरा करके प्री गोल्ड कोइन्स पा लेना चाहिए।