
Garena Free Fire MAX में एक नया Evo Vault इवेंट चल रहा है। यह प्लेयर्स को Chromasonic और AN94 – Evil Howler जैसे कई आइटम पाने का मौका दे रहा है। यह एक लक रॉयल है। इस कारण अ्य लक रॉयल की तरह ही इसके जरिए भी रिवॉर्ड पाने के लिए प्लेयर्स को स्पिन करना होगा और स्पिन करने के लिए डायमंड यानी इन-गेम करेंसी खर्च करनी होगी। प्लेयर्स को इवेंट में स्किन्स के साथ-साथ वाउचर्स पाने का मौका भी मिल रहा है। आइये, इन इवेंट के बारे में डिटेल में जानते हैं।
फ्री फायर मैक्स में Evo Vault इवेंट की शुरुआत 2 मार्च, 2024 से हो गई है। यह गेम में एक महीने के लिए लाइव रहेगा। गेमर्स को स्किन समेत अन्य आइटम पाने के लिए स्पिन करना होगा। स्पिन करने के लिए प्लेयर्स को डायमंड खर्च करने होंगे। हर स्पिन की कीमत 20 डायमंड है। 10+1 स्पिन के सेट को 200 डायमंड में खरीदा जा सकता है।
बता दें कि स्पिन करने पर प्लेयर को एक रेंडम आइटम रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगा। वह आइटम दोबार स्पिन पर रिपीट नहीं होगा।
प्लेयर्स 50 या उससे कम स्पिन में इवो स्किन पा सकते हैं।
इस तरह आप आसानी से कई आइटम अपने नाम कर सकते हैं। इस मौके को हाथ से न जाने दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language