Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 12, 2025, 07:56 PM (IST)
Rockstar Games ने अभी हाल ही में बताया है कि GTA Online अब PlayStation 5 और Xbox Series X|S पर कुछ समय के लिए फ्री खेला जा सकता है। यह खबर GTA 6 की रिलीज फिर से लेट होने के बाद आई है। ऐसा लगता है कि कंपनी चाहती है कि गेमिंग फैंस इस बीच भी Rockstar के ऑनलाइन गेम में मजा लेते रहें। गेमिंग फैंस ने इस खबर को बहुत खुशी के साथ सुना है क्योंकि वे लंबे समय से GTA 6 का इंतजार कर रहे हैं। और पढें: क्या आ गया है GTA 6 का Trailer 3 और लीक हो गया गेमप्ले?
फ्री एक्सेस का यह मौका पहले ऑनलाइन खिलाड़ियों ने देखा और इसके बाद Rockstar ने आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि की। सोशल मीडिया पर कई खिलाड़ियों ने देखा कि GTA Online खेलने के लिए अब PS Plus सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। इससे पहले खिलाड़ी Rockstar की उस नीति से परेशान थे जिसमें GTA Online को GTA+ सेवा के तहत पेड रखा गया था और साथ ही PS Plus की paywall को भी लागू किया गया था। यह अस्थायी फ्री ऑफर फिलहाल खिलाड़ियों की इस शिकायत का समाधान करता नजर आ रहा है। और पढें: PS Plus में इस तारीख को आ सकता है GTA 5! अब आपना पसंदीदा गेम PlayStation में बिना खरीदें खेलें
GTA Online अब PS5 और Xbox के डिजिटल स्टोर से फ्री डाउनलोड करके खेला जा सकता है। इसके लिए बस अपने स्टोर में गेम सर्च करें और डाउनलोड कर लें। इसे खरीदने की या किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है। अगर अभी भी आपके स्टोर पर कीमत दिख रही है तो Rockstar के अनुसार कुछ घंटे में यह ऑफर सब जगह दिखने लगेगा। यह फ्री एक्सेस सोमवार 17 नवंबर तक मिलेगा। उसके बाद गेम खेलने के लिए भुगतान या वैध सब्सक्रिप्शन जरूरी होगा। और पढें: GTA 6 के फैंस को एक और बड़ा झटका, PC वर्जन के लिए 2028 तक करना होगा इंतजार!
ध्यान रहे यह ऑफर सिर्फ GTA Online के लिए है, GTA 5 के स्टोरी मोड के लिए नहीं। ऑनलाइन वर्जन में खिलाड़ी अपना क्रिमिनल एम्पायर बढ़ा सकते हैं, हिट्स और हीस्ट्स में हिस्सा ले सकते हैं और दोस्तों के साथ लॉस सैंटोस की दुनिया घूम सकते हैं। भले ही GTA 6 लेट हुआ है, यह फ्री एक्सेस खिलाड़ियों को Rockstar के लोकप्रिय ऑनलाइन गेम में वापस लाने का एक अच्छा मौका देता है।