comscore

GTA 6 ने फिर रचा इतिहास! लगातार दूसरी बार Golden Joystick का Most Wanted Game अवॉर्ड

GTA 6 ने लगातार दूसरी बार Golden Joystick Awards में Most Wanted Game का खिताब जीतकर फिर इतिहास रच दिया है। इस जीत के बाद फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं और अब सभी इसकी परफेक्ट लॉन्च का इंतजार कर रहे हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 23, 2025, 11:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

GTA 6 ने एक बार फिर गेमिंग दुनिया में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। Golden Joystick Awards 2025 में GTA 6 ने लगातार दूसरे साल Most Wanted Game का अवॉर्ड जीता है। यह उपलब्धि बेहद खास है, क्योंकि 2003 से शुरू हुए इस अवॉर्ड में सिर्फ Cyberpunk 2077 और The Witcher 3 ही ऐसी गेम्स रही हैं जिन्होंने लगातार दो बार यह सम्मान जीता था। GTA 6 ने 2024 और 2025 दोनों साल यह खिताब जीतकर खुद को इस खास लिस्ट में शामिल कर लिया है। इसके साथ ही गेम के पहले ट्रेलर को भी Best Trailer Award मिला। news और पढें: GTA Online अब PS5 और Xbox पर बिलकुल फ्री, जल्दी करें डाउनलोड

क्या GTA 6 भी Cyberpunk 2077 जैसी लॉन्च समस्याओं का सामना कर सकता है?

हालांकि यह जीत GTA 6 के लिए बड़ी बात है, लेकिन इससे फैंस के मन में थोड़ी चिंता भी बढ़ गई है। Cyberpunk 2077 ने भी लगातार दो साल यह अवॉर्ड जीता था लेकिन लॉन्च के समय गेम में काफी बग्स और तकनीकी समस्याएं आई थी। यही वजह है कि GTA 6 की जीत खुशी के साथ-साथ एक बड़ी उम्मीद और दबाव लेकर आई है। फैंस चाहते हैं कि Rockstar Games Cyberpunk की तरह जल्दबाजी में अधूरी गेम लॉन्च न करें। Rockstar पहले से ही टाइम ले रहा है और कई बार गेम की रिलीज को आगे बढ़ाया जा चुका है, ताकि लॉन्च के समय गेम पूरी तरह साफ-सुथरी और बग-फ्री हो। news और पढें: क्या आ गया है GTA 6 का Trailer 3 और लीक हो गया गेमप्ले?

Most Wanted Game का यह खास रिकॉर्ड आखिर किन गेम्स ने हासिल किया है?

Golden Joystick Awards का Most Wanted Game अवॉर्ड पिछले दो दशकों में बहुत कम गेम्स ने दो बार जीता है। अब तक यह उपलब्धि सिर्फ तीन गेम्स के पास थी—Cyberpunk 2077, The Witcher 3, और अब GTA 6। इस अवॉर्ड को आमतौर पर वह गेम मिलता है जिसका फैंस बेस सबसे बड़ा और उत्साह सबसे मजबूत होता है। Half-Life 2, Skyrim, GTA 5, Elden Ring, और Zelda जैसे बड़े नाम भी इसे एक ही बार जीत पाए। GTA 6 का लगातार दो बार जीतना यह साबित करता है कि दुनिया भर के खिलाड़ी इस गेम का कितना बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर गेम 2026 तक फिर से देरी का शिकार हुआ, तो यह इतिहास में पहली बार होगा जब कोई गेम Most Wanted Game तीन बार जीतेगा। news और पढें: GTA 6 के फैंस को एक और बड़ा झटका, PC वर्जन के लिए 2028 तक करना होगा इंतजार!

क्या GTA 6 समय पर रिलीज होगा?

GTA 6 की रिलीज को लेकर अभी भी कई अफवाहें चल रही हैं लेकिन Rockstar Games ने साफ कहा है कि वे क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करेंगे। फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि गेम लॉन्च के समय Cyberpunk जैसी स्थिति का सामना न करना पड़े। The Witcher 3 ने भी यह अवॉर्ड दो बार जीतकर एक शानदार लॉन्च दिया था, जो GTA 6 के लिए सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। फिलहाल GTA 6 दुनिया की सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली गेम है और इसके ट्रेलर, फीचर्स और ओपन-वर्ल्ड को लेकर लगातार एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है। उम्मीद है कि अगला साल GTA फैंस के लिए बहुत बड़ा साबित होगा और गेम अपनी लोकप्रियता के साथ-साथ एक शानदार और सफल लॉन्च भी देगा।