Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 09, 2025, 11:09 AM (IST)
GTA 6
और पढें: GTA 6 Price: भारत में बढ़ सकती हैं कीमत, ये होगा नया प्राइज!
दुनिया का सबसे मशहूर गेमिंग फ्रैंचाइज Grand Theft Auto यानी GTA का अगला हिस्सा GTA 6 अब आधिकारिक तौर पर घोषित हो चुका है। Rockstar Games ने बताया है कि यह गेम 26 मई 2026 को पूरी दुनिया में लॉन्च होगा। फिलहाल इसे सिर्फ PlayStation 5 और Xbox Series X/S पर खेला जा सकेगा। भारत के गेमर्स के लिए यह बहुत बड़ी खबर है क्योंकि GTA हमेशा से यहां युवाओं और गेमिंग कैफे का पसंदीदा गेम रहा है। गेम के ट्रेलर और स्क्रीनशॉट्स से साफ है कि इस बार खिलाड़ियों को और भी बड़ा नक्शा, जबरदस्त ग्राफिक्स और ढेरों गाड़ियां चलाने का मौका मिलेगा, हालांकि गेम मुफ्त में उपलब्ध नहीं होगा, लेकिन आगे चलकर डिस्काउंट या सब्सक्रिप्शन ऑफर मिलने की उम्मीद है। और पढें: GTA 6 के प्री-ऑर्डर हो सकते हैं जल्द, PlayStation Store में आया अपडेट
GTA 6 की सबसे खास बात इसका Vice City में वापसी करना है। Vice City असल में अमेरिका के मियामी शहर से प्रेरित है, लेकिन इस बार Rockstar ने पूरा राज्य “Leonida” बनाया है। इसमें आपको समुद्र किनारे बीच, छोटे कस्बे, हाईवे और दलदली इलाके सब देखने को मिलेंगे। गेम की कहानी दो किरदारों लूसिया (Lucia) और जेसन (Jason) पर आधारित होगी, जो पार्टनर इन क्राइम हैं। दोनों मिलकर हाई-स्पीड चेज, बड़े-बड़े डकैती मिशन और खतरनाक एडवेंचर करेंगे। यह पहली बार है जब GTA की लीड हीरोइन एक महिला होगी, जिसे खिलाड़ी काफी दिलचस्प मान रहे हैं। और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?
263 days left until GTA 6 releases! pic.twitter.com/spx7DWUwFS
— GTA 6 Unlimited (@GTA_Unlimited) September 5, 2025
पिछले सभी GTA गेम्स से अलग, GTA 6 में वाहनों को सबसे ज्यादा अहमियत दी गई है। Rockstar ने इस बार गेम को ऐसा डिजाइन किया है कि यह खिलाड़ियों को असली ड्राइविंग का अनुभव दे। गेम में अब तक 200 से ज्यादा वाहन दिखाए जा चुके हैं, जिनमें सुपरकार, ट्यूनर कार, SUV, ट्रक, स्पीडबोट, एयरबोट और हेलिकॉप्टर शामिल हैं। हाईवे पर रेसिंग, जंगल और दलदल में ऑफ-रोड मिशन, पानी में बोट से भागने और हवा में हेलिकॉप्टर से पीछा छुड़ाने जैसे रोमांचक पल गेम को और खास बनाएंगे।
भारत में GTA V पहले ही लाखों घरों और गेमिंग कैफे में खेला जा चुका है। ऐसे में GTA 6 भारतीय खिलाड़ियों को और भी बड़ा और शानदार एक्सपीरियंस देगा। हाई-परफॉर्मेंस सुपरकार चलाने से लेकर दोस्तों के साथ एडवेंचर मिशन खेलने तक, यह गेम भारतीय यूजर्स के लिए एक नया रोमांच लेकर आएगा। PS4 और Xbox One पर यह गेम नहीं चलेगा, इसलिए खिलाड़ियों को नए कंसोल की जरूरत होगी। PC वर्जन बाद में आएगा, लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुई है। फिलहाल भारतीय गेमर्स को 2026 का इंतजार करना होगा, लेकिन इतना तय है कि GTA 6 उनके लिए गेमिंग का सबसे बड़ा तोहफा साबित होगा।