comscore

GTA 5 से कितना अलग होगा GTA 6, जानें कीमत, मैप, कैरेक्टर, लॉन्च डेट और सिस्टम रिक्वायरमेंट्स

11 साल बाद रॉकस्टार 2026 में ला रहा है GTA 6, जो GTA 5 से कई गुना बड़ा और एडवांस्ड है। नए मैप, दमदार ग्राफिक्स, दो मुख्य किरदार और हाई-टेक गेमप्ले के साथ ये गेम आपको एकदम रियलिस्टिक एक्सपीरियंस देने वाला है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 25, 2025, 04:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

रॉकस्टार गेम्स ने आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी है कि GTA 6 आने वाले सालों की सबसे बड़ी गेम होने जा रही है। करीब 11 साल बाद कंपनी एक बार फिर नया धमाका करने जा रही है। GTA 5 ने 2013 में जबरदस्त सफलता हासिल की थी और अब GTA 6 उससे कई गुना बड़ा और एडवांस्ड होने वाला है। यह गेम आधुनिक Vice City और लियोनिडा रीजन में सेट किया गया है, जो फ्लोरिडा से प्रेरित है। खास बात यह है कि इसमें पहली बार दो मुख्य किरदार होंगे, ‘जेसन’ और ‘लूसिया’, जिसमें लूसिया सीरीज की पहली महिला लीड होंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार एक और अहम कैरेक्टर राउल बतिस्ता भी स्टोरीलाइन में दिख सकता है। news और पढें: GTA 6 फैंस के लिए बड़ी खबर, क्या फरवरी 2026 में आएगा नया अपडेट?

गेमप्ले में बड़े बदलाव

जहां GTA 5 में हमें ‘माइकल’, ‘फ्रैंकलिन’ और ‘ट्रेवर’ की तिकड़ी मिली थी वहीं GTA 6 का गेमप्ले और भी दिलचस्प होने वाला है। नए AI सिस्टम की वजह से NPC पहले से कहीं ज्यादा नेचुरल तरीके से रिएक्ट करेंगे। इसका मतलब है कि सड़क पर आम लोग, पुलिस और गैंगस्टर सभी ज्यादा रियलिस्टिक व्यवहार करेंगे। पुलिस चेज और क्लासिक फाइव-स्टार वॉन्टेड सिस्टम को भी अपडेट किया गया है। साथ ही स्टेल्थ यानी चोरी-छुपे मिशन पूरे करने और एक्शन मैकेनिक्स को भी काफी बेहतर बनाया गया है। विजुअल्स और ग्राफिक्स इतने शानदार होंगे कि यह गेम ओपन-वर्ल्ड गेमिंग के लिए नया स्टैंडर्ड सेट कर सकता है। news और पढें: GTA 6 ने फिर रचा इतिहास! लगातार दूसरी बार Golden Joystick का Most Wanted Game अवॉर्ड

अब तक का सबसे बड़ा मैप

GTA 6 की सबसे बड़ी खासियत इसका बड़ा मैप होने वाला है। GTA 5 ने हमें लॉस सैंटोस का ओपन-वर्ल्ड दिया था, जबकि GTA 6 हमें वापस ले जा रहा है Vice City में, जिसे इस बार और ज्यादा बड़ा और डिटेल्ड बनाया गया है। यहां आपको नीऑन-लाइट से चमकते डाउनटाउन, खूबसूरत बीच, दलदल, छोटे कस्बे और मॉडर्न लोकेशंस देखने को मिलेंगे। खबर है कि इसमें Florida Keys, Everglades, Kasiya Center और King of Diamonds जैसे आइकॉनिक लोकेशन भी शामिल होंगे। news और पढें: GTA Online अब PS5 और Xbox पर बिलकुल फ्री, जल्दी करें डाउनलोड

कीमत और लॉन्च डेट

अब बात कीमत और लॉन्च डेट की करें तो रॉकस्टार गेम्स ने इसकी तारीख तय कर दी है। GTA 6 को 26 मई 2026 को PS5, Xbox Series X और Xbox Series S के लिए लॉन्च किया जाएगा। PC प्लेयर्स को फिलहाल इंतजार करना होगा क्योंकि PC की रिलीज डेट अभी घोषित नहीं हुई है। कीमत की बात करें तो यह GTA 5 से महंगी होगी। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में इसकी कीमत ₹5,999, अमेरिका में $75, कनाडा में CA$95 और दुबई में AED 269 हो सकती है।

गेम को खेलने के लिए सिस्टम की रिक्वायरमेंट्स

इस गेम को खेलने के लिए सिस्टम रिक्वायरमेंट्स भी हाई होने चाहिए, बता दें खिलाड़ियों को बेहतर एक्सपीरियंस के लिए Ryzen 9 प्रोसेसर, 32GB रैम और RTX 3080 GPU जैसी पावरफुल मशीन की जरूरत होगी।