comscore

GTA 6 का Trailer 3 कब आएगा और क्या-क्या देखने को मिलेगा? जानिए सब कुछ

GTA 6 के फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज आने वाला है, Rockstar Games का तीसरा ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसमें गेमप्ले, नए फीचर्स, कैरेक्टर्स और Vice City के मैप्स की झलक देखने को मिलेगी। यह ट्रेलर गेम की रिलीज से पहले सबसे बड़ा हाइप क्रिएटर साबित होगा।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 29, 2025, 05:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GTA 6 Price: भारत में बढ़ सकती हैं कीमत, ये होगा नया प्राइज!

Rockstar Games ने आधिकारिक रूप से GTA 6 की ग्लोबल रिलीज डेट 26 मई 2026 तय कर दी हैगेम के फैंस अब तीसरे ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैंअब तक गेम के दो ट्रेलरचुके हैं, जिसमें दूसरा ट्रेलर मई 2025 में रिलीज हुआ थाGTA 6 Trailer 3 से पहले ही इंटरनेट पर कई लीक और अफवाहें सामनेरही हैंइस ट्रेलर में गेमप्ले का पहला नजरिया दिखाया जा सकता है, जो GTA लवर्स के लिए काफी मजेदार होगा news और पढें: GTA 6 के प्री-ऑर्डर हो सकते हैं जल्द, PlayStation Store में आया अपडेट

भारत और अमेरिका में रिलीज टाइम

मौजूदा अनुमान के मुताबिक GTA 6 Trailer 3 नवंबर 2024 से जनवरी 2026 के बीच कहीं भी रिलीज हो सकता हैभारत और अमेरिका में ट्रेलर का समय एक जैसा होगाReddit यूजर EinfachBlueG के अनुसार, Rockstar Games के अधिकांश गेम्स के तीसरे ट्रेलर और गेम की लॉन्च डेट के बीच औसतन 129 दिन का अंतर होता हैइसी हिसाब से GTA 6 Trailer 3, 17 जनवरी 2026 कोसकता है, लेकिन GTA V के पिछले ट्रेलर एक्सपीरियंस के अनुसार, विशेषज्ञ मानते हैं कि GTA 6 का तीसरा ट्रेलर दिसंबर 2025 के अंत तक रिलीज हो सकता है news और पढें: GTA 6 की छुट्टी करने आ रहा है Elon Musk का नया AI Game, जानें कब होगा रिलीज?

ट्रेलर में क्या-क्या देखने को मिल सकता है

GTA 6 Trailer 3 में इस बार गेमप्ले पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा और सिर्फ सिनेमैटिक मोंटाज नहीं दिखाया जाएगागेम के कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स जैसे लव मीटर, इन-गेम सोशल मीडिया, हथियारों का इस्तेमाल और मैप्स की झलक इस ट्रेलर में देखने को मिल सकती हैइसके अलावा गेम के कुछ मिशन्स का छोटा सा प्रोमो भी ट्रेलर में शामिल हो सकता हैफैंस को उम्मीद है कि ट्रेलर में नए गेम मैकेनिक्स और इंटरेक्टिव फीचर्स के बारे में जानकारी मिलेगी

कैरेक्टर और मैप्स की झलक

ट्रेलर में कैरेक्टर Raul Batista और बाकी मेन कैरेक्टर को अधिक स्क्रीन टाइम मिलने की संभावना हैफैंस उनके रोल और गेम में उनकी भूमिका को समझ पाएंगेमैप्स की बात करें तो Vice City की सड़कों और शहर की झलक GTA लवर्स को काफी पसंद आने वाली हैकुल मिलाकर GTA 6 Trailer 3 गेम की रिलीज से पहले आखिरी बड़ा हाइप क्रिएटर होगाRockstar Games इसे यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा