
GTA 6 गेम अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा की विषय बना हुआ है। इस गेम से जुड़ी अब तक कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इस कड़ी में अब एक और रिपोर्ट आई है, जिससे गेम की लॉन्च टाइमलाइन का पता चला है। लेकिन, इससे गेम के फीचर, कीमत या फिर ग्राफिक से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
स्पोर्ट्सकीडा की एक रिपोर्ट के अनुसार, गेमिंग कंपनी रॉकस्टार गेम्स 17 मई को टेक टू इन्वेस्टर कॉल इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें जीटीए 6 को लॉन्च किया जा सकता है। जबकि, कई टिप्सटर्स का मानना है कि अपकमिंग गेम को इवेंट से पहले रिलीज किए जाने की संभावना है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक तौर पर गेम की लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है।
पिछले दिनों आई लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो जीटीए 6 गेम में कई सारे मोड्स और गेमप्ले दिए जाएंगे। इस अगामी गेम के फीचर Red Dead Redemption 2 से मिलते-जुलते होंगे। जीटीए 6 के कैरेक्टर्स के हाथों में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली गन देखने को मिल सकती है। साथ ही, प्लेयर्स को नया वेपन व्हील भी मिलेगा। वहीं, जीटीए 6 के ग्राफिक्स पुराने वर्जन की तुलना में बेहतर होंगे।
लीक्स की मानें, तो जीटीए 6 गेम को PlayStation 4, PlayStation 5, Xbox, PC और लैपटॉप पर खेला जा सकेगा।
गेमिंग कंपनी रॉकस्टार ने अभी तक गेम की लॉन्च डेट या फिर कीमत का ऐलान नहीं किया है। मगर, लीक्स और रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जीटीए 6 की कीमत 70 डॉलर (लगभग 5,737 रुपये) के आसपास रखी जा सकती है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रॉकस्टार ने 2013 में GTA 5 गेम को रिलीज किया था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। इस गेम में अलग-अलग प्रकार के हथियार मिलते हैं। इसके अलावा, गेम में बाइक से लेकर टेंक चलाने तक की सुविधा दी गई है।
इतना ही नहीं गेम मिशन पूरा करने पर आकर्षक रिवॉर्ड भी मिलते हैं। इस गेम को कंप्यूटर के साथ-साथ लैपटॉप और प्लेस्टेशन 5 जैसे गेमिंग कंसोल में खेला जा सकता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉकस्टार गेम्स ने पिछले साल दिसंबर में Grand Theft Auto 5 से जुड़ा अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के तहत गेम में कई स्टोरी मिशन को जोड़ा गया। इसके अलावा, अपडेट के जरिए गेम के ग्राफिक्स में सुधार करने के साथ बग्स को रिमूव किया गया।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language