comscore

क्या 8 नवंबर को रीलीज हो सकता है GTA 6 का तीसरा trailer? फैंस ने ढूंढ निकाले छिपे क्लू

क्या 8 नवंबर को आने वाला है GTA 6 का तीसरा ट्रेलर? दुनियाभर के फैंस सोशल मीडिया पर इस सवाल को लेकर चर्चा में हैं। Reddit पर चल रही नई थ्योरी के मुताबिक Rockstar Games ने अपने पिछले ट्रेलर्स में कुछ ‘छिपे क्लू’ छोड़े हैं, जो इस तारीख की ओर इशारा करते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 20, 2025, 09:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

दुनियाभर के गेमर्स के बीच GTA 6 को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया और गेमिंग फोरम्स पर अब तीसरे ट्रेलर की चर्चा जोरों पर है, खासकर Reddit के r/GTA6 ग्रुप में एक नई थ्योरी सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि GTA 6 का अगला ट्रेलर 8 नवंबर को रिलीज हो सकता है। इस दावे के पीछे फैंस का कहना है कि Rockstar Games ने अपने पुराने ट्रेलर्स में कुछ ‘छिपे हुए नंबर’ या hidden clues छोड़े हैं। कई यूजर्स का मानना है कि गेम में दिखने वाली घड़ियों या डिजिटल टाइमर में दर्ज समय असल में ट्रेलर की रिलीज डेट की ओर इशारा करते हैं। news और पढें: GTA 6 Trailer 3: कब आएगा और इस बार क्या देखने को मिलेगा? जानें कीमत से लेकर रीलीज डेट तक सब कुछ

फैंस क्यों खोज रहे हैं ट्रेलर के ‘छिपे क्लू’?

GTA 6 को लेकर फैन्स का यह ‘क्लू ढूंढने’ वाला जुनून नया नहीं है। पिछले ट्रेलर्स के बाद भी लोग गेम में दिखाए गए हर छोटे से छोटे डीटेल को गौर से देखते रहे हैं ताकि किसी नई जानकारी का पता चल सके। कई लोगों का मानना है कि Rockstar Games अक्सर अपने गेम्स में ईस्टर एग्स यानी छिपे हुए संकेत डालता है। इसी वजह से अब Reddit यूजर्स गेम में दिख रहे कुछ खास समय और तारीखों को जोड़कर 8 नवंबर की भविष्यवाणी कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस दावे का कोई ठोस सबूत नहीं मिला है और Rockstar Games ने भी इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है। news और पढें: GTA 6 में Jason और Lucia का रोमांस होगा गेम का सबसे बड़ा ट्विस्ट, मिल सकता है Red Dead 2 जैसा सिस्टम

GTA 6 news और पढें: GTA 6 में आ सकता है चौंकाने वाला फीचर, वक्त के साथ बढ़ेगी कैरेक्टर की उम्र

क्यों गलत हो सकती है 8 नवंबर की भविष्यवाणी?

कई अनुभवी गेम फैंस और गेमिंग एक्सपर्ट्स का कहना है कि 8 नवंबर की तारीख बहुत कम संभावना वाली है। इसकी दो बड़ी वजहें हैं। पहली Rockstar Games ने अब तक अपने लगभग सभी बड़े ट्रेलर्स और घोषणाएं मंगलवार के दिन ही की हैं। जबकि 8 नवंबर इस साल शनिवार को पड़ रही है, जो Rockstar के सामान्य पैटर्न से बिल्कुल मेल नहीं खाती। दूसरी वजह इससे पहले भी फैंस ने कई बार ट्रेलर रिलीज डेट्स को लेकर ‘क्लू थ्योरीज’ पेश की थीं लेकिन वे सारी भविष्यवाणियां गलत साबित हुईं। इसके अलावा ट्रेलर्स में दिखाए गए टाइम या नंबर कई बार एक-दूसरे से मेल भी नहीं खाते, जिससे ये साफ होता है कि वे सिर्फ गेम का हिस्सा हैं, कोई सीक्रेट मैसेज नहीं।

Rockstar चुप क्यों है और फैंस क्या उम्मीद कर रहे हैं?

हालांकि Rockstar Games ने अब तक GTA 6 के तीसरे ट्रेलर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं। फैंस का कहना है कि जब भी नया ट्रेलर आएगा वह इंटरनेट पर धमाल मचा देगा। वहीं एक्सपर्ट्स का मानना है कि Rockstar अपनी पॉलिसी के मुताबिक तब तक कुछ भी शेयर नहीं करेगा, जब तक गेम का कोई बड़ा चरण पूरा न हो जाए। यानी फिलहाल GTA 6 के तीसरे ट्रेलर की तारीख केवल अटकलों का हिस्सा है। असल में ट्रेलर तब ही आएगा जब Rockstar Games उसे रिलीज करने के लिए ‘तैयार’ समझेगा। तब तक फैंस के लिए बस इंतजार और चर्चाओं का सिलसिला जारी रहेगा।