comscore

Rockstar ने GTA 6 को लेकर किया खास दावा, होगा इतिहास का सबसे बड़ा गेम लॉन्च

Rockstar ने GTA 6 को लेकर बड़ा दावा किया है। क्या सच में यह गेम इतिहास का सबसे बड़ा लॉन्च बनेगा? फैंस के उत्साह और ट्रेलर के रिकॉर्ड तोड़ने वाले व्यूज कर रहे हैं इसी बात का इशारा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 17, 2025, 05:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GTA 6 अभी भी पूरी तरह तैयार नहीं, लेकिन क्या ये गेम फिर से लेट होगा? जानें नया अपडेट

Rockstar गेम्स ने पुष्टि की है कि GTA 6 इतिहास का सबसे बड़ा गेम लॉन्च होगा। हालांकि यह गेम पहले 2025 में रिलीज होने वाला था, अब इसे मई 2026 में जारी किया जाएगा। इस गेम को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह है। GTA 6 के ट्रेलर, लीक और खबरों ने गेमिंग दुनिया में धूम मचा दी है। फैंस इसे GTA 5 का लॉजिकल सिक्वल मान रहे हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। news और पढें: GTA 6 लॉन्च से पहले देख लो पूरा मैप! ये 6 जगहें होंगी सबसे खास

रॉकस्टार GTA 6 के लॉन्च के लिए कैसे कर रहा है तैयारी?

रॉकस्टार गेम्स ने GTA 6 के लॉन्च को “इतिहास का सबसे बड़ा गेम लॉन्च” बताया है। हाल ही में एक जॉब लिस्टिंग में उन्होंने लिखा था कि नया लीड सॉफ्टवेयर इंजीनियर GTA 6 के डेटा प्लेटफॉर्म को संभालेगा। हालांकि यह पैराग्राफ बाद में हटा दिया गया, लेकिन 14 सितंबर की पुरानी आर्काइव में यह जानकारी उपलब्ध है। गेम के लॉन्च के समय दुनिया भर के लाखों खिलाड़ियों को सपोर्ट करने के लिए रॉकस्टार अपने सर्वर्स को पूरी तरह तैयार कर रहा है। इससे साफ है कि कंपनी रिकॉर्ड तोड़ने की पूरी तैयारी में है। news और पढें: 2026 में GTA 6 समेत आने वाले हैं ये 5 धमाकेदार Games, चौथा वाला गेम तो होने वाला है सबका फेवरेट

GTA 6 की बिक्री से क्या रिकॉर्ड बन सकते हैं?

विशेषज्ञों का मानना है कि GTA 6 सिर्फ गेमिंग में ही नहीं, बल्कि सभी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में सबसे बड़ी रिलीज बन सकता है। DFC Intelligence और IDG Consulting की रिपोर्ट्स के अनुसार, GTA 6 अपने पहले साल में 3.2 बिलियन डॉलर (लगभग 27,450 करोड़ रुपये) से अधिक की कमाई कर सकता है। केवल प्री-ऑर्डर ही 1 बिलियन डॉलर से ऊपर होने की संभावना है। विशेषज्ञों ने इसके लॉन्च की तुलना बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्मों से की है और कहा है कि GTA 6 वैश्विक कमाई के मामले में फिल्मों को भी पीछे छोड़ सकता है।

ट्रेलर ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

रॉकस्टार ने गेम की रिलीज में देरी की घोषणा के बाद GTA 6 का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया। यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड तोड़ने वाला साबित हुआ। YouTube पर इसे 131 मिलियन से अधिक बार देखा गया और सभी प्लेटफार्म पर इसे एक दिन में 475 मिलियन व्यूज मिले। यह ट्रेलर साबित करता है कि GTA 6 को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा प्रतीक्षित गेम माना जा रहा है। फैंस अब हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।