Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 16, 2025, 01:09 PM (IST)
GTA 6
और पढें: GTA 6 Price: भारत में बढ़ सकती हैं कीमत, ये होगा नया प्राइज!
GTA 6 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक और निराशाजनक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार अब यह गेम अक्टूबर 2026 से पहले लॉन्च नहीं होगी। पहले कहा जा रहा था कि गेम सितंबर 2026 तक आ सकती है, लेकिन अब इस डेट को और आगे खिसका दिया गया है। स्पेनिश आउटलेट Marca और जाने-माने गेमिंग रिपोर्टर टॉम हेंडरसन ने दावा किया है कि गेम की आधिकारिक घोषणा नवंबर 2025 में हो सकती है। इसका मतलब यह है कि GTA 6 के लिए फैंस को अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा। और पढें: GTA 6 Trailer 3: कब आएगा और इस बार क्या देखने को मिलेगा? जानें कीमत से लेकर रीलीज डेट तक सब कुछ
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस देरी के पीछे दो बड़े कारण हैं। पहला कारण है गेमप्ले और ग्राफिक्स को और ज्यादा बेहतर बनाना। रॉकस्टार गेम्स हमेशा से परफेक्शन के लिए जाना जाता है और कंपनी चाहती है कि गेम का हर पहलू बेहतरीन हो। दूसरा कारण है अक्टूबर रिलीज के जरिए क्रिसमस सेल्स को कैप्चर करना। अक्टूबर में रिलीज होने पर गेम छुट्टियों के दौरान ज्यादा से ज्यादा बिक सकती है, जिससे कंपनी को बड़ा फायदा होगा। हेंडरसन का मानना है कि रॉकस्टार इतनी जल्दी कोई अधूरी गेम लॉन्च नहीं करेगा और यही वजह है कि डेट को आगे बढ़ाना जरूरी समझा गया है। और पढें: GTA 6 आखिरकार PS5 और Xbox के बाद अब उस कंसोल पर भी आ सकता है जिसकी उम्मीद नहीं थी, फैंस के लिए बड़ी खबर
इससे पहले कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि GTA 6 को 26 May 2026 या सितंबर तक रिलीज किया जा सकता है, लेकिन हेंडरसन ने साफ कहा कि उन्हें मई या शुरुआती डेट्स पर यकीन नहीं है। उनका कहना है कि सारी अफवाहें इस ओर इशारा कर रही हैं कि गेम अक्टूबर 2026 से पहले नहीं आएगी। यह गेमिंग इंडस्ट्री की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है और फैंस इसकी एक झलक के लिए भी बेताब हैं। वहीं कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे अफवाहें और भी तेजी पकड़ रही हैं।
जो लोग GTA 6 का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं, उन्हें अब और सब्र करना होगा, अगर हेंडरसन और Marca की रिपोर्ट सही साबित होती है, तो अक्टूबर 2026 तक ही यह गेम बाजार में आ पाएगी। हालांकि एक पॉजिटिव खबर यह भी है कि गेम के साथ नेक्स्ट-जनरेशन कंसोल और PC पोर्ट की तैयारी भी की जा रही है। यानी लॉन्च के समय ही PC और नए कंसोल पर गेम का मजा लिया जा सकेगा। नवंबर 2025 में जब रॉकस्टार आधिकारिक घोषणा करेगा, तब साफ हो जाएगा कि यह रिपोर्ट कितनी सही है। तब तक फैंस को इंतजार करना ही पड़ेगा।
Disclaimer: ये खबर रिपोर्ट्स पर आधारित है Techlusive इसकी पुष्टि नहीं करता है।