Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 09, 2025, 01:59 PM (IST)
इंटरनेट पर एक बार फिर GTA 6 को लेकर उत्साह बड़ गया है। इस बार ऐसा किसी लीक या अफवाह की वजह से नहीं, बल्कि PlayStation Store पर गेम की लिस्टिंग में एक छोटे लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव के कारण हुआ है। खिलाड़ियों ने देखा कि GTA 6 की आधिकारिक स्टोर पेज पर अब कुछ नई जानकारी दिखाई दे रही है, जो इस बात का संकेत हो सकती है कि Rockstar Games शायद गेम के प्री-ऑर्डर की तैयारी कर रहा है। साल की शुरुआत में जारी दूसरे ट्रेलर के बाद Rockstar ने गेम के बारे में पूरी तरह से चुप्पी साध ली थी, लेकिन PlayStation Store पर यह नया बदलाव यह दर्शाता है कि कंपनी शायद जल्द ही बड़ी घोषणा करने वाली है। और पढें: GTA 6 अभी भी पूरी तरह तैयार नहीं, लेकिन क्या ये गेम फिर से लेट होगा? जानें नया अपडेट
सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ‘X’ पर एक फैंस ने देखा कि GTA 6 के स्टोर पेज पर अब ‘Select Editions’ का ऑप्शन दिखाई दे रहा है। यह फीचर आमतौर पर प्री-ऑर्डर शुरू होने से ठीक पहले ही लाइव होता है। कुछ यूजर्स का कहना है कि पेज पर रेटिंग सेक्शन भी थोड़े समय के लिए दिखाई दिया, हालांकि यह सभी क्षेत्रों में या सभी यूजर्स के लिए नहीं दिख रहा। यह अपडेट Xbox पर साल की शुरूआत में ‘Pre-load’ बटन आने के बाद पहला महत्वपूर्ण बदलाव माना जा रहा है। उस समय किसी भी बड़ी घोषणा का कोई संकेत नहीं मिला था, लेकिन PlayStation पर एडिशन ऑप्शन का आना यह दर्शाता है कि Rockstar और इसके पैरेंट कंपनी Take-Two Interactive, प्री-ऑर्डर शुरू करने की तैयारी में हो सकते हैं। और पढें: GTA 6 लॉन्च से पहले देख लो पूरा मैप! ये 6 जगहें होंगी सबसे खास
हालांकि अभी तक Rockstar या Sony ने इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। यह कंपनियां हमेशा बड़े गेम्स के मामले में अपनी योजनाओं को सीक्रेट रखती हैं, लेकिन आमतौर पर इस तरह के छोटे अपडेट किसी बड़ी घोषणा या स्टोर लिस्टिंग के पहले आते हैं। इसलिए यह कोई हैरानी की बात नहीं होगी अगर Rockstar बिना किसी पूर्व सूचना के प्री-ऑर्डर डिटेल्स जारी कर दे। फैंस इस समय PlayStation Store पर लगातार नजर बनाए हुए हैं, क्योंकि अगली बड़ी अपडेट इसी पेज पर देखने को मिल सकती है। और पढें: 2026 में GTA 6 समेत आने वाले हैं ये 5 धमाकेदार Games, चौथा वाला गेम तो होने वाला है सबका फेवरेट
जब प्री-ऑर्डर लाइव होंगे तो संभावना है कि GTA 6 कई रिकॉर्ड तोड़ देगा। गेम के ट्रेलर ही अब तक करोड़ों बार देखे जा चुके हैं और 2026 में लॉन्च की उम्मीदें पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं। फैंस इस समय बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर Rockstar कब और कैसे प्री-ऑर्डर के बारे में आधिकारिक घोषणा करेगा। फिलहाल स्टोर पर हो रहे छोटे बदलाव ने फैंस की उम्मीदों को और बढ़ा दिया है और अगने बड़े अपडेट के लिए सभी की नजरें PlayStation Store पर टिकी हुई हैं।