comscore

GTA 6 की आधिकारिक रिलीज डेट हुई पक्की, फाइनली इस तारीख को आएगा गेम

GTA 6 की आधिकारिक रिलीज डेट का इंतजार आखिर खत्म हो गया है, Rockstar Games ने ऐलान कर दिया है कि ये गेम किस तारीख को आएगा। इसमें नए कैरेक्टर्स, बड़ा नक्शा, मजेदार फीचर्स और लंबी कहानी मोड होगी, जो गेमर्स को बेहतरीन एक्सपीरियंस देगी।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 03, 2025, 11:57 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GTA 6 अभी भी पूरी तरह तैयार नहीं, लेकिन क्या ये गेम फिर से लेट होगा? जानें नया अपडेट

Rockstar गेम्स ने लंबे इंतजार के बाद आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि Grand Theft Auto VI (GTA 6) 26 मई, 2026 को रिलीज होगा। पिछले कुछ हफ्तों में गेम की रिलीज को लेकर कई अटकलें लग रही थीं और कुछ रिपोर्ट्स में इसे और पीछे खींचने की संभावना जताई गई थी, लेकिन कंपनी ने स्पष्ट किया है कि गेम की रिलीज तारीख पहले घोषित की गई तारीख के अनुसार ही रहेगी। रोक्सस्टार ने प्रेस नोट जारी कर गेम के प्रशंसकों का धन्यवाद किया और उनकी धैर्य की सराहना की। news और पढें: GTA 6 फैंस के लिए बड़ी खबर, क्या फरवरी 2026 में आएगा नया अपडेट?

नए कैरेक्टर्स और रोमांचक कहानी

इस बार GTA 6 में खिलाड़ियों के लिए कई नए और रोमांचक फीचर्स पेश किए जा रहे हैं। गेम में दो मेन कैरेक्टर होंगे जेसन और लूसिया जिनकी कहानी कुख्यात जोड़ी बॉनी और क्लाइड से प्रेरित है। गेम की दुनिया “लियोनिडा” नामक काल्पनिक राज्य में बसी होगी, जो फ्लोरिडा पर आधारित है और गेम का मुख्य केंद्र Vice City होगा। Rockstar ने बताया कि इस बार का नक्शा पहले से बड़ा और ज्यादा डिटेल होगा, जिसमें नए इलाके होंगे और पुराने पसंदीदा शहर Liberty City की वापसी की संभावना भी है। news और पढें: GTA 6 ने फिर रचा इतिहास! लगातार दूसरी बार Golden Joystick का Most Wanted Game अवॉर्ड

नए फीचर्स और गेमप्ले मैकेनिक्स

GTA 6 में नई गेमप्ले मैकेनिक्स भी शामिल की गई हैं। गेम में “लव मीटर” नाम का एक सिस्टम होगा, जो कैरेक्टर्स के रिश्तों को ट्रैक करेगा। इसके अलावा गेम में एक इन-गेम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी होगा, जो गेम के एक्सपीरियंस को और मजेदार और इंटरेक्टिव बनाएगा। इसके जरिए खिलाड़ी कैरेक्टर्स के रिश्तों और कहानी में गहराई महसूस कर पाएंगे। इसके साथ ही गेम की कहानी मोड करीब 75 घंटे लंबी होगी, जो GTA 5 के मुकाबले लगभग दोगुनी है, जिससे खिलाड़ी लंबे समय तक गेम का आनंद ले सकेंगे।

गेम की क्वालिटी

Rockstar ने कहा कि गेम के डेवलपमेंट के लिए समय इसलिए लिया जा रहा है ताकि गेम हाई क्वालिटी और गेमर्स की उम्मीदों पर खरा उतर सके। अब गेम के फैन पूरी तरह तैयार हो सकते हैं क्योंकि GTA 6 आखिरकार जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस नए वर्जन में बड़ा नक्शा, मजेदार किरदार, नए गेमप्ले फीचर और लंबी स्टोरी मोड मिलेगी। यानी गेमर्स को इस बार बिल्कुल अलग और शानदार एक्सपीरियंस मिलेगा। यह गेम 26 मई 2026 को लॉन्च होगा ।