comscore

GTA 6 में आ सकता है चौंकाने वाला फीचर, वक्त के साथ बढ़ेगी कैरेक्टर की उम्र

क्या होगा अगर GTA 6 में आपका कैरेक्टर आपके साथ-साथ बूढ़ा होता जाए? नए लीक में दावा किया गया है कि इस गेम में 'रियल-टाइम कैरेक्टर एजिंग' फीचर आ सकता है, यानी जितना खेलेंगे, उतना ही आपका किरदार बदलता और असली लगता जाएगा। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 18, 2025, 05:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: GTA 6 ने फिर रचा इतिहास! लगातार दूसरी बार Golden Joystick का Most Wanted Game अवॉर्ड

GTA 6 में गेम खेलने का तरीका बिल्कुल नया हो सकता है। हाल ही में ऑनलाइन लीक में बताया गया है कि इस गेम में “रियल-टाइम कैरेक्टर एजिंग” यानी असली समय में आपके कैरेक्टर की उम्र बढ़ने का फीचर हो सकता है। इसका मतलब है कि आपका गेम का किरदार समय के साथ बदलता रहेगा। जैसे-जैसे आप खेलेंगे, उसके चेहरे, शरीर और आवाज में बदलाव दिखेंगे। यह पिछले GTA गेम्स से बहुत अलग और ज्यादा असली लगेगा। news और पढें: GTA Online अब PS5 और Xbox पर बिलकुल फ्री, जल्दी करें डाउनलोड

Rockstar के एक और फेमस गेम में भी है ये फीचर

Rockstar के मशहूर गेम Red Dead Redemption 2 को याद करें, इसमें Arthur Morgan की दाढ़ी बढ़ती थी, उसका वजन बदलता था और अगर उसे चोट लगती थी तो उसके निशान लंबे समय तक दिखते थे। हालांकि उस गेम में पूरी तरह उम्र /बढ़ने वाला फीचर नहीं था, लेकिन उसने गेम को असली जिंदगी जैसा बनाने की शुरुआत कर दी थी। अब GTA 6 में यह फीचर और भी आगे बढ़ सकता है। यहां सिर्फ चेहरे या कपड़े बदलने तक बात नहीं होगी, बल्कि किरदार की उम्र बढ़ना भी गेम का हिस्सा होगा। इससे गेम और ज्यादा असली और रोमांचक लगेगा। news और पढें: क्या आ गया है GTA 6 का Trailer 3 और लीक हो गया गेमप्ले?

GTA 6 में और क्या-क्या नया देखने को मिलेगा?

लीक के अनुसार, GTA 6 में सिर्फ उम्र बढ़ने वाला फीचर ही नहीं होगा, बल्कि और भी नए बदवाल दिखेंगे। इसमें Vice City पर बना बहुत बड़ा ओपन वर्ल्ड Map होगा, जहां खिलाड़ी खुलकर घूम सकेंगे और मिशन पूरे कर पाएंगे। गेम में पैसे और चीजों की कीमत बदलने वाली डायनामिक इकोनॉमी, लोगों (NPCs) का असली जैसा बेहतर व्यवहार और मजेदार साइड एक्टिविटीज भी होंगी। साथ ही इसमें रोल-प्लेइंग का और गहरा एक्सपीरियंस मिलेगा। इन सब चीजों से गेम और भी असली, मजेदार और रोमांचक लगेगा।

GTA 6 से कितनी कमाई की उम्मीद है?

GTA 6 की कमाई को लेकर भी कई अंदाजे लगाए गए हैं। निवेश करने वाली कंपनी Konvoy का मानना है कि गेम लॉन्च होने के सिर्फ दो महीनों में ही करीब $7.6 बिलियन (यानी बहुत बड़ी रकम) कमा सकता है। Konvoy के पार्टनर Josh Chapman के अनुसार, यह अनुमान गेम की कीमत $80 और लगभग $2 बिलियन के डेवलपमेंट खर्च को देखकर लगाया गया है। हालांकि गेम बनाने वाली कंपनी Take-Two Interactive ने अभी आंकड़ों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन फिर भी माना जा रहा है कि यह गेम बहुत बड़ी सफलता हासिल करेगा।