
Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 13, 2025, 01:37 PM (IST)
गैमर के लिए एक बड़ी खबर है GTA 6, भारत में 9000 रुपये में लॉन्च हो सकती है, पहले इसके 5,999 रुपये में आने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन अब खबरें हैं कि कीमत काफी बढ़ सकती है। गेम डेवलपर Rockstar ने इस गेम पर 1 बिलियन डॉलर से अधिक खर्च किया है, जिससे यह अब तक का सबसे महंगा गेम बन गया है। GTA 6, 26 मई 2026 को PlayStation 5 और Xbox Series कंसोल के लिए रिलीज होगा। और पढें: GTA 6 Trailer 3: कब आएगा और इस बार क्या देखने को मिलेगा? जानें कीमत से लेकर रीलीज डेट तक सब कुछ
GTA 6 को इस दशक का सबसे ज्यादा इंतजार किया जाने वाला गेम माना जा रहा है। फ्रेंचाइजी की शुरुआत 1997 में हुई थी और तब से यह गेमर्स के बीच बेहद फेमस है। GTA 5 ने 2014 में धमाकेदार सफलता हासिल की थी और अब फैंस नए गेम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। GTA 6 में खिलाड़ी Vice City में अपराध और भ्रष्टाचार की दुनिया में खो जाएंगे। रिपोर्ट्स के अनुसार गेम में Lucia और Jason मुख्य किरदार होंगे। गेम में आधे से ज्यादा बिल्डिंग्स में घुसना संभव होगा, वाहन और ड्राइविंग अनुभव और अधिक रियलिस्टिक होंगे और NPCs खिलाड़ी की हर एक्टिविटी पर अलग तरह से प्रतिक्रिया देंगे। और पढें: GTA 6 में Jason और Lucia का रोमांस होगा गेम का सबसे बड़ा ट्विस्ट, मिल सकता है Red Dead 2 जैसा सिस्टम
GTA 5 के रोलप्ले (RP) सर्वर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जैसे Twitch और YouTube पर बेहद लोकप्रिय हुए। खिलाड़ी कई कैरेक्टर्स निभाते हैं, जैसे बैंक लूटने वाला या पुलिस अधिकारी और अपनी कहानी खुद बनाते हैं। GTA 6 से उम्मीद है कि यह ट्रेंड और भी बढ़ाएगा। गेम में नए फीचर्स जैसे इन-गेम सोशल मीडिया, AI इंटरैक्शन और लीड कैरेक्टर्स के बीच रिलेशनशिप मैकेनिज्म शामिल होंगे। इससे न सिर्फ गेमिंग अनुभव बेहतर होगा, बल्कि ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर्स के लिए भी नए अवसर खुलेंगे। और पढें: GTA 6 में अगर ये 6 चीजें आईं, तो गेम का मजा हो जाएगा बिलकुल खराब!
हालांकि Rockstar ने GTA 6 की सही कीमत अभी नहीं बताई है लेकिन भारत में इसकी कीमत लगभग 9000 रुपये हो सकती है। ये कीमत दुनिया भर में $80-$100 की तुलना में थोड़ी ज्यादा है क्योंकि इसमें टैक्स और भारत में कीमत के हिसाब से बदलाव शामिल हैं। गेम 26 मई 2026 को PlayStation 5, Xbox Series X और Xbox Series S पर आएगा, बता दें अभी शुरुआत में PC वर्जन नहीं मिलेगा।